Retirement: वर्तमान में सबकी निगाहें आईपीएल के मुकाबलों पर टिकी हुई हैं। लीग के मैच दिन प्रतिदिन और रोचक और दमदार होते जा रहे हैं। सभी टीमें अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मेहनत कर रही हैं।
लेकिन इसी बीच एक स्टार बल्लेबाज ने अपने 14 साल के करियर पर विराम लगा दिया है। उन्होंने 14 साल की अपनी सेवा के बाद अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। बता दें बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 33000 से ज्यादा
रन बनाए हैं।
इस दिग्गज बल्लेबाज ने लिया संन्यास

यहां पर हम ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड बून (David Boon) की बात कर रहे हैं, जिन्होंने मैच रेफरी से संन्यास (Retirement) ले लिया है। दरअसल वह पिछले 14 साल से बतौर मैच रेफरी काम कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच चटगांव में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच डेविड बून के करियर का बतौर रेफरी आखिरी इंटरनेशनल मैच था। अब दोबारा रेफरी के तौर पर नजर नहीं आएंगे।
बतौर रेफरी डेविड बून का करियर
बता दें 64 साल के डेविड बून (David Boon) पिछले 14 साल से मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 87 टेस्ट, 190 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल (7 महिला T20I सहित) मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई है। डेविड बून अब अपने करियर की एक नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। डेविड बून अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) में बोर्ड डायरेक्टर के रूप में नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि अपने नेतृत्व में वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को कितना आगे लेकर जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Bumrah या Rohit? कौन होगा England Test Series में कप्तान, BCCI के बड़े ऐलान के बाद नाम हुआ साफ़
संन्यास के बाद डेविड बून के शब्द
अपने संन्यास के बाद डेविड बून ने आईसीसी को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है। मै अपने मिली-जुली भावना के साथ अपने रेफरी के तौर पर अपने करियर का अंत कर रहा हूं। मेरे लिए 14 साल तक इस जिम्मेदारी को निभाना एक अविश्वसनीय सम्मान और खुशी की बात है। इसके लिए मैं आईसीसी का ऋणी रहुंगा। मैं खेल में अपनी भागीदारी में सपोर्ट के लिए ICC और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’
डेविड बून का क्रिकेट करियर
बल्लेबाज डेविड बून (David Boon) ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेला है। उन्होंने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में कुल 33649 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 350 मैच की 585 पारियों में 44.00 की औसत से 23413 रन बनाए हैं। जिसमें 107 इंटरनेशनल टेस्ट मैच शामिल है उसमें उन्होंने
43.65 की औसत से 7422 रन बनाए हैं।
वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 313 मैच की 303 पारियों में 37.49 की औसत से 10236 रन बनाए हैं। जिसमें 181 इंटरनेशनल वनडे मैच की 177 पारियों में 37.04 की औसत से 5964 बनाए हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 77 शतक और 182 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: England Test Series इस Indian player के लिए आखिरी मौका, नहीं चला तो हमेशा के लिए कर दिया जायेगा बाहर