Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘बस बहुत खेल लिया….’

The batsman who scored more than 24 thousand runs announced his retirement, saying 'I have played enough...'

इस समय क्रिकेटिंग जगत की निगाहें सिर्फ और सिर्फ आईपीएल पर टिकी हुई है, क्योंकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का प्लेऑफ काफी नजदीक आ गया है। हालांकि आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स से पहले ही 24 हजार से अधिक रन बनाने वाले एक दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उसके संन्यास की खबर सुना सभी सन्न रह गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी जिसने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Angelo Mathews retirement

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के दिग्गज बैटिंग ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) हैं। मालूम हो कि एंजेलो मैथ्यूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

मैथ्यूज ने कही ये बात

एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनके लिए खेल के सबसे पसंदीदा प्रारूप, अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है। उन्होंने क्रिकेट को सब कुछ दिया है और क्रिकेट ने भी बदले में उन्हें सब कुछ दिया है और उन्हें वह व्यक्ति बनाया है, जो वो आज हैं।

मैथ्यूज ने आगे लिखा कि वह इस खेल के प्रति आभारी हैं और श्रीलंका के उन हज़ारों क्रिकेट प्रशंसकों का भी आभारी हैं, जो उनके करियर के तरह उनके सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में साथ रहे। 37 साल के एंजेलो मैथ्यूज ने आगे लिखा कि उनका मानना ​​है कि यह टेस्ट टीम एक प्रतिभाशाली टीम है, जिसमें भविष्य और वर्तमान के कई महान खिलाड़ी खेल रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि हमारे देश के लिए चमकने के लिए किसी युवा खिलाड़ी को आगे आने का सबसे अच्छा समय है। उन्होंने अपनी बात को विराम देते हुए लिखा एक अध्याय समाप्त हो गया लेकिन खेल के प्रति प्रेम हमेशा बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह

17 जून से शुरू होगी दो टेस्ट मैचों की सीरीज

बताते चलें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला टेस्ट मैच 17 से 21 जून के बीच गाले में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 25 से 29 जून के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर का लास्ट मैच होने वाला है।

कुछ ऐसा है एंजेलो मैथ्यूज का क्रिकेट करियर

37 साल के एंजेलो मैथ्यूज ने अब तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए कुल 434 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 478 पारियों में 15499 रन बनाए हैं। उन्होंने 40.67 की औसत और 61.58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनके नाम 19 शतक और 91 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रनों का रहा है। उन्होंने टेस्ट में 8167, वनडे में 5916 और टी20 इंटरनेशनल में 1416 रन बनाए हैं।

हालांकि ओवरऑल वह 24 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 12875, लिस्ट ए में 7500 रन और टी20 में 3828 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 33 विकेट, वनडे में 126 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 45 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम ओवरऑल 66 विकेट, लिस्ट ए में 159 और टी20 में 102 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच दिग्गज क्रिकेटर के घर पसरा मातम, पत्नी का हुआ देहांत, नम हुईं रोहित-कोहली की आँखें

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!