IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है जिसमें दोनो टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर है। सीरीज का निर्णायक मैच 16 अगस्त को खेला जाना है। इसके बाद दोनो टीमों को वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के बाद भारत के साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए खेलना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेलना है जिसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम काफी हद तक तय हो चुकी है। इस सीरीज के लिए वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। तो आईए जानते है इस सीरीज के लिए कैसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम-
19 अक्टूबर से IND vs AUS जंग का होगा आरंभ
पिछले कुछ सालों में फैंस भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को चीर प्रतिद्वंदी मानते हैं। दोनो टीमों के बीच कई अहम मुकाबले में भिड़ंत हुई है। अब एक बार फिर से दोनो दुश्मन टीम वनडे सीरीज के लिए आमने सामने होंगे। दरअसल अक्टूबर में भारतीय टीम सीमित ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी।
19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज खेली जाएग और 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा। दोनो टीमें वनडे में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी जिसमें भारत ने बाजी मारी थी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम आए सामने, MI-GT-KKR से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए
रो-को की जोड़ी भी हो सकती है टीम का हिस्सा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस सीरीज के लिए बीसीसीआई मैनेजमेंट रो-को की जोड़ी को मैदान पर उतार सकती है। मौजूदा वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और फैंस के किंग विराट कोहली 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई (BCCI) अपने स्टार सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दे सकती है।
कुछ लोंंगो का यह भी कहना है कि यह दौरा रोहित और विराट के लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है। इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें दोनो दिग्गज आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलते नजर आए थे।
IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राण।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह लेखक द्वारा बनाई गई भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: अपने चहेतों के लिए गौतम गंभीर ने 2 मैच विनर के साथ की नाइंसाफी, अब कभी नहीं मिलेगा वापसी का मौका