IPL 2025 Purple Cap: जैसे-जैसे आईपीएल 2025 आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2025 की पर्पल कैप लिस्ट इस समय पूरी तरह से चेंज हो गई है।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची उम्मीद से ज्यादा रोमांचक हो गई है। तो आइए जानते हैं कि इस समय कौनसा गेंदबाज सबसे टॉप पर है और उसके अलावा कौन-कौन गेंदबाज पर्पल कैप जीतने की रेस में शामिल है।
गहरा रही है Purple Cap की जंग
बता दें कि आईपीएल 2025 में अभी तक सभी टीमों ने करीब छह मुकाबले खेल लिए हैं और सभी खिलाड़ियों के भी लगभग छह मुकाबले हो चुके हैं। इन 6 मुकाबले में उनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नूर अहमद हैं। अफ़ग़ानिस्तान के स्टार युवा स्पिनर नूर अहमद ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 12 विकटों के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है।
हालांकि नंबर दो और तीन के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। इस समय नंबर दो पर खलील अहमद और तीन पर शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं। दोनों ने 11-11 विकेट लिए हैं।
टॉप 15 में शामिल हैं ये गेंदबाज
आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट (IPL 2025 Purple Cap List) में इस समय नूर अहमद, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर के अलावा कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, दिग्वेश राठी, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई भी रेस में शामिल हैं।
इस गेंदबाज ने चटकाए हैं इतने विकट
बताते चलें कि नूर अहमद 12 विकेट। वहीं खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर ने 11-11 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या 10 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
दिग्वेश राठी, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क 9-9 सफलताएं अर्जित कर सके हैं। वरुण चक्रवर्ती, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने आठ विकेट लिए हैं। हालांकि सिर्फ पर्पल कैप की ही नहीं बल्कि ऑरेंज कैप की भी रेस काफी जबरदस्त चल रही है। इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन टॉप पर हैं। निकोलस ने 357 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना..’, जीत के बावजूद धोनी ने CSK को दिया कड़ा संदेश, तो पंत ने बताई हार की अलसी वजह