भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर रन बरसा रहा है और चेन्नई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में खेले गए मुकाबले में इन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम को 9 विकेटों से जीत दिलाई है। इस मुकाबले में जब ये बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो टीम मजबूत स्थिति में थी और इसके बाद इन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर रन गति को रुकने नहीं दिया। इस मुकाबले में इन्होंने 30 गेदों में 6 चौकों और 5 शानदार छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप की फेहरिस्त में भी अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है।
Suryakumar Yadav ने लगाई लंबी छलांग

आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी बल्लेबाजी से एक अलग ही छाप छोड़ी है और इस दौरान इन्होंने कई बेहतरीन गेंदबाजों की ताबड़तोड़ अंदाज में कुटाई की है। इस सत्र में सूर्या ने खेलते हुए 8 मैचों की 8 पारियों में 55.50 की बेहतरीन औसत और 162.40 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। सूर्यकुमार यादव अब इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर काबिज हैं और कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही टॉप पर कायम होंगे।
ये खिलाड़ी हैं Suryakumar Yadav से आगे
आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों का वर्चस्व बना हुआ है और इसी वजह से रनों के अंबार लग रहे हैं। इस समय ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर लखनऊ सुपर जाइंट्स के बेहतरीन खिलाड़ी निकोलस पूरन मौजूद हैं और इनके नाम 8 मैचों में 368 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं और ये गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। इनके नाम अभी तक इस सत्र में 7 मैचों में 365 रन दर्ज हैं।
Here are the Orange Cap and Purple Cap standings after the 38th match of IPL 2025 🧡💜#IPL2025 #MIvsCSK #OrangeCap #PurpleCap #InsideSport #CricketTwitter pic.twitter.com/HyKmEuIbv2
— InsideSport (@InsideSportIND) April 20, 2025
जबकि तीसरे नंबर पर 333 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव हैं। इस सूची के चौथे नंबर पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं और इनके नाम 321 रन दर्ज हैं वहीं पांचवें स्थान पर गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 315 रनों के साथ बने हुए हैं।