पंजाब किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपनी गेंदबाजी से आईपीएल 2025 में कहर बरपा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने पंजाब किंग्स की टीम के लिए कई यादगार स्पेल किए हैं और इसी वजह से टीम को लगातार कई मैचों में जीत भी मिली है।
खतरनाक गेंदबाजी के दम पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अब आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की रेस में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और कहा जा रहा है
कि, अगर ये लगातार कुछ मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन कर दिए तो इस कैप को अपने नाम भी कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑरेंज कैप कि लड़ाई भी 2 खिलाड़ियों के बीच जारी है और ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को शीर्ष स्थान से हटाते हुए नजर आ रहे हैं।
Arshdeep Singh ने पर्पल कैप की रेस में पकड़ करी मजबूत
The battle for the Purple Cap became exciting, Arshdeep Singh also jumped in, so one of these 2 players is winning the Orange Cap
पंजाब किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान में खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और इसी गेंदबाजी की बदौलत ही इनकी टीम को महत्वपूर्ण मुकाबले में 37 रनों से जीत मिली है। इस मुकाबले में इन्होंने 4 ओवरों में 4 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसके साथ ही ये अब पर्पल कैप की लड़ाई में भी तीसरे पायदान पर आ चुके हैं। इन्होंने इस सत्र में गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों की 10 पारियों में 18.18 की औसत और 8.00 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इनसे ऊपर इस सूची में दूसरे पायदान पर 18 विकेटों के साथ बैंगलुरु के जोश हेजलवुड तो वहीं 19 विकेटों के साथ प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं।
ऑरेंज कैप की लड़ाई में टॉप-2 पर हैं ये 2 खिलाड़ी
The battle for the Purple Cap became exciting, Arshdeep Singh also jumped in, so one of these 2 players is winning the Orange Cap
आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की लड़ाई साई सुदर्शन और विराट कोहली के बीच जारी है। विराट कोहली इस वक्त 11 मैचों की 11 पारियों में 63.12 की बेहतरीन औसत और 143.46 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम के साई सुदर्शन ने 10 मैचों की 10 पारियों में 50.40 की औसत और 154.12 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। इसके साथ ही सूची के तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव 11 मैचों की 11 पारियों में 67.85 की बेहतरीन औसत और 172.72 के स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाकर काबिज हैं।