India vs South Africa Test: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 14 तारीख से दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इंडिया की यंग टीम अफ्रीका को हराने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है और इस सीरीज के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। इसी कड़ी में बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है।
बोर्ड ने उठाया ऐतिहासिक कदम
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (India vs South Africa) के लिए जो ऐतिहासिक कदम उठाया गया है वो है टॉस कॉइन को लेकर। बता दें कि अब तक जो कॉइन होता था वो हेड और टेल की तरह होता था। लेकिन अभी का जो कॉइन है उसे पर एक तरफ गांधी जी और एक तरफ नेल्सन मंडेला की तस्वीर होगी।
CAB प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कही ये बात
इस ऐतिहासिक टॉस को लेकर CAB के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया कि यह सिक्का खास तौर पर इसी सीरीज़ के लिए बनाया गया है और इसे टॉस सेरेमनी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिक्के के एक तरफ गांधी जी का चेहरा और दूसरी तरफ मंडेला का चेहरा बना हुआ है, जो आज़ादी और अहिंसा की वैल्यूज़ को दिखाता है।
लोगों में है अलग सा उत्साह

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (India vs South Africa) का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है और इस मुकाबले के शुरुआती 3 दिनों की पूरी टिकट बिक चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पहले तीन दिनों के टिकट लगभग बिक चुके हैं। जानकारी अब तक 96,000 टिकट बिक चुके हैं और CAB के कोषाध्यक्ष संजय दास की मानें तो कुल 1.4 लाख टिकट बिक चुके हैं।
ऐसे में अब देखना होगा कि जितना फैंस इस सीरीज के लिए उत्साहित हैं, क्या दोनों टीमें असल में ऐसा ही प्रदर्शन करेंगी और फैंस का भरपूर मनोरंजन होगा या नहीं। मालूम हो कि दोनों टीमों (India vs South Africa) के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 में खेली गई थी और उस दौरान सीरीज एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुई थी।
🚨 TICKETS ARE SOLD OUT 🚨
Ganguly confirms that tickets for the India vs South Africa Test at Eden Gardens are sold out. [ANI] pic.twitter.com/LosmwXubie
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2025
India vs South Africa Test सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियन मुल्डर, सेनुरा मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।