Ayush Badoni: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम 2 वनडे मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया है और उनके स्क्वाड में शामिल होने के तुरंत बाद ही फैंस ने बोर्ड व हेड कोच गौतम गंभीर पर नेपोटिज्म के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
Ayush Badoni को मिली स्क्वाड में जगह

दरअसल, 26 साल के आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका मिला है। आयुष बडोनी को ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होकर स्क्वाड से बाहर होने की वजह से शामिल किया गया है।
बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर को रविवार के दिन वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। बॉलिंग करते समय सुंदर को अपनी बाईं निचली पसली के हिस्से में अचानक तेज दर्द हुआ और इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। BCCI ने बताया है कि उनका आगे और स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद BCCI की मेडिकल टीम एक्सपर्ट की राय लेगी।
🚨 News 🚨
Washington Sundar ruled out of #INDvNZ ODI series; Ayush Badoni receives maiden call-up.
Details ▶️ https://t.co/ktIeMig1sr #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 12, 2026
फैंस उठा रहे हैं सवाल
अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर को छोड़ वाशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को स्क्वाड में शामिल करने की वजह से फैंस थोड़े हैरान-परेशान हैं और मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इन्हें सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से मौका मिला है, क्योंकि बडोनी दिल्ली से भी हैं और वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं, जिस टीम के साथ गौतम गंभीर ने आईपीएल में दो सीजन काम किया था।
Ayush badoni ???? Hein? What else should devdutt Paddikal do? https://t.co/X4f7DO0aDu
— Knight (@elementary_talk) January 12, 2026
@grok why not axar Patel
— Sahil✨ (@Rcb18Royal) January 12, 2026
🚨 Breaking news
The 4th Umpire requests CCBI to investigate what the selectors are consuming before selecting playersHappy for Badoni but WHY NOT AXAR!?
— The4thUmpire (@Da4thUmpire) January 12, 2026
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम बाबर आजम: टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? जानें कौन हैं दोनों में से टी20 का किंग
कुछ ऐसा है आयुष बडोनी का रिकॉर्ड
मालूम हो कि आयुष बडोनी (Ayush Badoni) मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। उन्होंने तीन मैचों में गेंदबाजी की और इस दौरान चार विकेट चटकाने में कामयाब हुए, जबकि 3 बार बल्लेबाजी में केवल 16 रन बना सके और ओवरऑल भी उनके आंकड़े उम्मीद से ज्यादा शानदार नहीं हैं। यही कारण है कि फैंस मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
अब तक 27 लिस्ट ए मैचों की 22 पारियों में आयुष बडोनी ने 693 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 100 रनों का है। उनके बल्ले से एक शतक के अलावा पांच अर्धशतक आए हैं। उन्होंने 36.47 की औसत और 93.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस बीच उन्होंने 18 विकेट भी लिए हैं और उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 29 रन देकर तीन विकेट है।