इस IPL टीम के साथ हुई सबसे बड़ी धोखेबाजी, चुने गए 3-3 खिलाड़ी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला एक भी मौका 1

क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में बने रहते हैं. तो वहीं कुछ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी अपनी जगह बना पाने में कामयाब नहीं होते हैं. इसी कड़ी में आईपीएल की एक ऐसी टीम से खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को टीम में चुना गया लेकिन अब उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवेन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को टीम में चुना गया लेकिन किसी को भी अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. ये टीम के साथ सबसे बड़ी धोखेबाजी है क्योंकि ये सभी प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन कर टीम में आए थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया.

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन

आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले के साथ शानदार खेल दिखाया था लेकिन कप्तान रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया.

ऋषभ पंत ने शुरू के कुछ मैचों में रन जरुर बनाए लेकिन वे पिछले कुछ मुकाबलों से फेल चल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हालाँकि, इसके बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं और ये संजू के साथ सबसे बड़ा धोखा है.

यशस्वी जायसवाल

इस IPL टीम के साथ हुई सबसे बड़ी धोखेबाजी, चुने गए 3-3 खिलाड़ी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला एक भी मौका 2

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले यही माना जा रहा था कि विश्व कप में यशस्वी जायसवाल ही भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे. हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ और टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली के साथ जाने का फैसला कर लिया. हालाँकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और विराट संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

जायसवाल ने इससे पहले टीम इंडिया और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें टीम में तो चुन लिया गया लेकिन प्लेइंग इलेवेन से बाहर कर दिया गया.

युजवेंद्र चहल

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल राजस्थान के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वोर्क्द कप की टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. चहल ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर भारत के विश्व कप स्क्वाड में ओनी जगह बनाई थी. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.

इस विश्व कप में रविन्द्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही फ्लॉप रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार खिलाया जा रहा है और चहल को बाहर बैठाया हुआ है.

यह भी पढ़ें: 3 मुश्किलें जिनकी वजह से टीम इंडिया का फाइनल जीतने का सपना टूट सकता है