पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हुई सबसे बड़ी बेइज्जती, BBL में 74 में से सिर्फ एक खिलाड़ी का हुआ चयन 1

पाकिस्तान: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके खिलाड़ियों के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं रहा है. हाल ही में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने घर पर हार का सामना करना पड़ा और अब उनकी एक और बेइज्जती हुई है.

दरअसल, अगर दुनिया भर की टी-20 लीग को देखें तो इंडियन प्रीमियर लीग सबसे अधिक लोकप्रिय है लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का नाम आता है. ऐसे में इस लीग के अगले सीजन के लिए पाकिस्तान के सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन हुआ है.

Advertisment
Advertisment

BBL के लिए पाकिस्तान के 74 खिलाड़ियों ने दिया था नाम

बात दें कि BBL के अगले सीजन के लिए पाकिस्तान के कुल 74 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था. हैरानी की बात ये रही कि इसमें से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को चुना गया था. BBL 2024-25 का ड्राफ्ट पूरा हो चुका है और पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को अगला सीजन खेलने का मौका मिलेगा।

इसके लिए 74 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और इसमें कई बड़े बड़े प्लेयर्स भी शामिल थे लेकिन सिर्फ एक ही खिलाड़ी का चयन हुआ है. रजिस्ट्रेशन की लिस्ट देखें तो इसमें शादाब खान, नसीम शाह, इमाद वसीम और हारिस रउफ जैसे धुरंधर शामिल थे लेकिन उन्हें भी नहीं चुना गया है.

उसामा मीर को मिली जगह

पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हुई सबसे बड़ी बेइज्जती, BBL में 74 में से सिर्फ एक खिलाड़ी का हुआ चयन 2

पाकिस्तान के 74 खिलाड़ियों में से जिस एक प्लेयर का टीम में चयन हुआ है, वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के युवा स्पिनर उसामा मीर हैं. उनके अलावा किसी भी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में नहीं जोड़ा है.

Advertisment
Advertisment

उसामा को मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और अब वे इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि इससे पहले इस लीग में बाबर आजम और हारिस रउफ भी खेल चुके हैं लेकिन हारिस को इस बार किसी भी टीम ने नहीं चुना है.

इस साल के अंत में खेली जाएगी BBL

अगर BBL 2024-25 की बात करें तो इसकी शुरुआत इस साल के अंत में होगी और इसका पहला मुकाबला 15 दिसंबर को पर्थ स्‍कॉचर्स और मेलबर्न स्‍टार्स के बेच खेला जाएगा। हालाँकि, पाकिस्तान के लिए ये अच्छा दिन नहीं है क्योंकि उनके एक से एक बड़े प्लयेर्स को इस लीग में जगह नहीं मिली है.

इससे पहले कई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए दिखाई देते थे लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं होने वाला है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6….. 21 चौके 10 छक्के, संजू सैमसन ने विजय हजारे टूर्नामेंट में मचाया उधम, ठोक डाला 212 रन का दोहरा शतक