The biggest upset in 147 years of cricket history, a weak team like Hong Kong defeated New Zealand by a huge margin of 27 runs

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है और वह इन दिनों भारत में अपना दबदबा दिखा रही है। न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) ने हाल ही में भारत को दो टेस्ट मैचों में एकतरफ़ा मात दी है। लेकिन वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की दूसरी टीम हांगकांग (Hong Kong) जैसी कमजोर टीम से 27 रनों के बड़े अंतर से हार गई है। तो आइए हांगकांग और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हांगकांग ने किया बड़ा उलटफेर

hong kong cricket team

बता दें कि इस समय हांगकांग में हांगकांग इंटरनेशनल सीक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong International Sixes) का आयोजन किया गया है, जिसमें हांगकांग की टीम ने न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) को 27 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस हार से न्यूजीलैंड के सभी फैंस और खिलाड़ी काफी दुःखी हैं, क्योंकि 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हांगकांग ने न्यूजीलैंड को मात दी है।

कुछ ऐसा है मुकाबला का हाल

 

न्यूजीलैंड और हांगकांग के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए कुछ खास सही नहीं रहा। हांगकांग ने निर्धारित 6 ओवरों में ही चार विकेट के नुकसान पर 127 रन बना डाले। इस दौरान निज़ाकत खान (Nizakat Khan) ने 16 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और 7 बेहतरीन छक्के भी जड़े।

इसके बाद 128 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) निर्धारित 6 ओवरों में केवल 100 रन ही बना सकी और इस दौरान न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज पेवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉड एस्टल ने 8 गेंदों में 27 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में एक ही टीम से खेलेंगे राहुल और पंत, RCB-CSK नहीं बल्कि इस फ्रेंचाइजी में दोनों दिग्गज कर रहे एंट्री