स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland Cricket Team) दुनिया की उन तमाम टीमों में से एक है, जिसे कोई भी आसानी से हरा देता है। स्कॉटलैंड की टीम कुछ खास मजबूत नहीं है। लेकिन उसने वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम को हराकर सभी को चौंका दिया है।
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 11 रनों के अंतर से मात दी है। तो आइए स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Scotland ने दर्ज की शानदार जीत
बता दें कि इस समय पाकिस्तान में आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं और इस दौरान 9 तारीख को स्कॉटलैंड की महिला क्रिकेट टीम का सामना वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम से हुआ। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने 11 रनों से दमदार जीत अर्जित की।
पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने बनाए 244 रन
इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर्स में 10 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। इस दौरान इस टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा ब्राइस ने सबसे अधिक 55 रन की पारी खेली। वहीं वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज 4 विकेट लेने में कामयाब रहीं।
सिर्फ 11 रन पीछे रह गई वेस्टइंडीज की टीम
स्कॉटलैंड के खिलाफ इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। वेस्टइंडीज ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया। हालांकि इसके बाद साझेदारी हुई मगर दूसरा विकेट गिरने के बाद यह टीम लगातार विकेट पर विकेट गंवाते रही। इसका टीम का दूसरा विकेट 120 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद लगातार विकेट गिरने के चलते यह टीम 46.2 ओवर्स में ऑल आउट हो गई। इस दौरान यह टीम 233 रन ही बना सकी।
इस दौरान ओपनिंग पर उतरी इस टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने नाबाद 114 रन की पारी खेली और इस दमदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। स्कॉटलैंड की ओर से कैथरीन फ्रेजर ने तीन विकेट चटकाए।