Hong Kong International Sixes: इंग्लैंड के खिलाड़ी, फैंस और उन के क्रिकेट एक्सपर्ट सभी अपनी टीम को बहुत बड़ी टीम मानते हैं। लेकिन समय समय पर वही बड़ी टीम छोटी टीमों के हाथों हार का सामना करती रहती है। अभी अफगानिस्तान में खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup) में मिली हार को ज्यादा समय नहीं बीता है कि एक बार फिर इंग्लैंड की टीम को एक कम रुतबे वाले टीम नेपाल से हार का सामना करना पड़ा है।
नेपाल ने इंग्लैंड को धोया
नेपाल ने इंग्लैंड को हराकर ये साबित कर दिया है कि नेपाल में क्रिकेट को कितना ज्यादा फॉलो किया जाता है और वो जल्द ही बड़े स्टेज पर बड़ी टीमों को हराने के लिए तैयार हो जाएंगी। दरअसल ये मैच हांगकांग सुपर सिक्सस टूर्नामेंट में खेला गया था। जिसमें नेपाल ने इंग्लैंड को बिना विकेट खोए पराजित कर दिया है।
दरअसल इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रवि बोपारा के 12 गेंदों में 49 रन और समित पटेल के 17 गेंद में 39 रनों की वजह से इंग्लैंड की टीम 6 ओवरों में 97 रनों पर सिमट गई। आपको बता दें, कि इस टूर्नामेंट में 10 विकेट के बजाय 5 विकेट का होता है और ओवरों की संख्या भी मात्र 6 होती है।
रवि बोपारा ने खेली कप्तानी पारी
रवि बोपारा ने 49 रनों की पारी में 1 चौका और 7 छक्के लगाए। जबकि समित ने 39 रनों में 3 चौके और 3 छक्के जड़े। नेपाल की टीम के लिए लक्ष्य बड़ा था लेकिन उनके बल्लेबाजों के हौसले नहीं डगमगाए और उन्होंने बिना किसी दबाव के रन चेस को शुरू किया।
नेपाली कप्तान के आगे पस्त हुई इंग्लिश टीम
नेपाल के कप्तान ने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया और उन्होंने मात्र 12 गेंदों में 50 रन जड़ दिए। संदीप ने 50 रनों में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। पचास बढ़ने के बाद समित रिटायर्ड हर्ट हो गए लेकिन उसके बाद राशिद खान ने 5 गेंदों में 21 रन जडकर मैच नेपाल की झोली में डाल दिया। नेपाल कप्तान संदीप को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।