Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड क्रिकेट में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, रैंकिंग के 11वें नंबर की घटिया टीम ने साउथ अफ्रीका को चटाई 10 रन से धूल

The biggest upset in world cricket, the poor team ranked 11th defeated South Africa by 10 runs.

साउथ अफ्रीका: जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला गया था। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम को फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि साउथ अफ्रीका अब UAE की मेजबानी में आयरलैंड टीम के साथ 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है।

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम को करारी हार मिली है। जिसके चलते अब वर्ल्ड क्रिकेट में इसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। क्योंकि, आयरलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका जैसे मजबूत टीम को हराकर एक नया इतिहास रचा है।

साउथ अफ्रीका को मिली 10 रन से हार

वर्ल्ड क्रिकेट में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, रैंकिंग के 11वें नंबर की घटिया टीम ने साउथ अफ्रीका को चटाई 10 रन से धूल 1

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना पाई और 10 रनों से मुकाबला हार गई।

हालांकि, साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। जिसके चलते 2 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। आयरलैंड अभी टी20 रैंकिंग में 11वें नंबर पर है। लेकिन आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर सभी को हैरान कर दिया है।

रॉस अडैर ने लगाया तूफानी शतक

बता दें कि, दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज रॉस अडैर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और तूफानी शतक लगाया है। जिसके चलते ऑयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।

रॉस अडैर ने महज 58 गेंदों में ही 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाए। जबकि इसके अलावा आयरलैंड टीम के कप्तान पार्ल स्टर्लिंग ने भी 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से रिज़ा हैंड्रिक्स ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में 51 रन बनाए।

2 अक्टूबर से खेला जाएगा वनडे सीरीज

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। जबकि अब 2 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले अबू धाबी के मैदान पर खेले जाएंगे।

Also Read: ‘उन्हें मैच ही नहीं शुरू करवाना था……..’ कानपुर टेस्ट मैच में आया नया मोड़, पिच क्यूरेटर ने अंपायरों पर लगाया फिक्सिंग का बड़ा आरोप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!