चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए बोर्ड ने भरी हामी, बोला 'हाँ हम किसी भी हालत में जाएंगे पाकिस्तान....' 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है और ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाना है लेकिन अब तक इसमें सबसे बड़ी समस्या यही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी टीम पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं हुआ है.

हालाँकि, अब क्रिकेट बोर्ड ने अपनी हामी भर दी है और पाकिस्तान में जाने के लिए तैयार हो गया है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ये पूरी कोशिश कर रहा है कि वे सभी देशों को संतुष्ट कर सकें कि उनके यहां पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं.

Advertisment
Advertisment

28 साल बाद पाकिस्तान में होगा कोई आईसीसी टूर्नामेंट

बता दें कि पाकिस्तान को 28 सालों बाद किसी भी आईसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के अधिकार मिले हैं और इससे पहले उन्होंने साल 1996 में वनडे वर्ल्ड कप की भारत के साथ मिलकर संयुक्त मेजबानी की थी. ऐसे में वे इस मौके को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देना चाहते हैं.

पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकवादियों ने अटैक कर दिया था और उसके बाद से कई सालों तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. हालाँकि, पिछले कुछ सालों से तमाम टीमें पाकिस्तान में खेलने के लिए गयीं हैं.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भरी हामी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए बोर्ड ने भरी हामी, बोला 'हाँ हम किसी भी हालत में जाएंगे पाकिस्तान....' 2

दरअसल, अफगनिस्तान क्रिकेट बॉर्ड वैसे तो अकसर भारत के साथ खड़ा हुआ नजर आता है लेकिन इस बार उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने के लिए हामी भर ली है और वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के एक पत्रकार फरीद खान के सूत्रों के मुताबिक अफगनिस्तान ने हाल ही में श्रीलंका के कोलंबो में हुई ICC की सालाना बैठक में इस बात पर मुहर लगा दी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

यहाँ पर देखें ट्वीट-

BCCI ने अभी तक नहीं किया है स्पष्ट

बता दें कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं अभी तक क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन तमाम मीडिया सूत्रों की मानें तो भारत फिलहाल अपनी टीम को पाकिस्तान में भेजने के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़ें: अगरकर-गंभीर का बड़ा फैसला, टेस्ट में बुमराह से छीना उपकप्तान का पद, अब ये खिलाड़ी नया वाइस कैप्टन