England Tour: 17 मई से आईपीएल का पुनः आरंभ होने वाला है जिसमें केकेआर और आरसीबी इस मैच में आमने सामने होंगे। इसके बाद टीम इंडिया को तुरंत ही इंग्लैंड दौरे के (England Tour) रवाना होना।
इसी बीच इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए टीम का ऐलान हो गया है, इस 15 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है। तो आईए जानते हैं इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए इस टीम के बारे में-
England Tour के लिए हुआ टीम का ऐलान
बता दें इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए जिस टीम का ऐलान हुआ है वह कई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज की टीम है। दोनो देशों के 3 मैचों की एक दिवसीय सीरीज के लिए आपस में 29 मई से भिड़ना है। इस दौरे के लिए वस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।
बता दें वेस्टइंडीज को महीने के अंत में आयरलैंड और इंग्लैंड के सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए अब इंग्लिश टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को मिली कप्तानी
बात दें इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने टीम की कमान साल पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे खिलाड़ी शाई होप को सौंपी है। बता दें वह पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था। उन्होंने 9 मैच में शिरकत भी की थी हालांकि वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 9 मैच में 22.87 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा LSG-RCB के खिलाड़ियों को मौका
शाई होप के बाद इस टीम में LSG-RCB के खिलाड़ियों को सबसे मौका मिला है। बता दें स्क्वाड में आरसीबी के शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफ और अल्जारी जोसेफ को मौका दिया गया है तो वहीं LSG के 2 खिलाड़ी एविन लुई और, शमर जोसेफ को टीम में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI: इस टीम ने पहली इनिंग में बना दिए 287-295 रन, तो ऐतिहासिक जीत तय
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
इंग्लैंड की वनडे टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
🏏 Who are you backing to have a BIG summer? 🤔#ENGvWI | #EnglandCricket pic.twitter.com/34NuA4adju
— England Cricket (@englandcricket) May 13, 2025
सीरीज का कार्यक्रम
- पहला वनडे बनाम आयरलैंड: 21 मई, डबलिन
- दूसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 23 मई, डबलिन
- तीसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 25 मई, डबलिन
- पहला वनडे बनाम इंग्लैंड: 29 मई, बर्मिंघम
- दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 1 जून, कार्डिफ
- तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 3 जून, द ओवल
यह भी पढ़ें: Rajasthan Royals को झटका! कोच और स्टार खिलाड़ी ने IPL 2025 में वापसी से किया इनकार