INDIA: भारत (INDIA) फिलहाल आईपीएल की धूम बरकरार है। इसके बाद भारतीय टीम (TEAM INDIA) अगले महीने इंग्लैंड के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने वाली है। दोनो टीमें 20 जून से टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है।
लेकिन इसी बीच भारत के खिलाफ 7 टी20 के लिए एक और 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। साथ ही इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी बोर्ड ने हैरी ब्रूक को नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज और स्क्वाड के बारे में-
INDIA के खिलाफ 7 टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने शनिवार को ही इस सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन यहां पर इस सीरीज के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
दरअसल जून में ही इंग्लैंड की मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम को भारत के साथ 7 टी20 मैच के लिए खेलना है। जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। इस 7 मैचों के लिए बोर्ड ने टीम की कमान कैलम फ्लिन को थमाई है।
कैलम फ्लिन को मिली टीम की कमान
भारत बनाम इंग्लैंड 7 टी20 मैच के लिए इसीबी ने शारीरिक रूप से विकलांग टीम के लंबे वक्त से कप्तान रहे कैलम फ्लिन को इस मिश्रित टीम की कमान सौंपी है। इस टीम के कोच जेसन वीवर हैं। बता दें प्रत्येक इलेवन में प्रत्येक विकलांगता श्रेणी से कम से कम 3 खिलाड़ी शामिल हों ताकि विकलांग श्रेणी के सभी प्रारूपों की पूरी प्रतिनिधित्व हो सके।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से हुई सरफ़राज़ खान की छुट्टी, तो इस टीम के लिए बिखरेंगे जलवा
यहां जानिए शेड्यूल
शनिवार 21 जून – 1st IT20, टॉन्टन, शाम 6.30 बजे
सोमवार 23 जून – 2nd IT20, वर्मस्ले, शाम 5.00 बजे
बुधवार 25 जून – 3rd IT20, लॉर्ड्स, दोपहर 3.30 बजे
शुक्रवार 27 जून – 4th IT20, वॉर्सेस्टर, शाम 5.00 बजे
रविवार 29 जून – 5th IT20, वॉर्सेस्टर, दोपहर 2.30 बजे
गुरुवार 1 जुलाई – 6th IT20, ब्रिस्टल, दोपहर 2.00 बजे
मंगलवार 3 जुलाई – 7th IT20, ब्रिस्टल, शाम 6.30 बजे
भारत के खिलाफ इंग्लैंड मिश्रित विकलांगता टीम
कैलम फ्लिन (कप्तान), डैन बोवर, एंगस ब्राउन , जेम्स डिक्सन, क्रिस एडवर्ड्स, विल फ्लिन, रोनी जैक्सन , फ़ारूक़ मोहम्मद, लियाम ओ’ब्रायन, ब्रेंडन पार्र, जोश प्राइस, अल्फी पाइल, डैन रेनाल्डो, हेनरी वेनमैन , जॉर्डन विलियम्स।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की जगह कौन सा खिलाड़ी करता है डिजर्व, वीरेंद्र सहवाग ने किया नाम का खुलासा