Bangladesh Tour: IPL 2025 में खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर रहे हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। कल के मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां पर आईपीएल इतिहास के सबसे युवा 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच डाला। वैभव ने आरआर के लिए महज 35 गेंदों पर ही एक शानदार शतक जड़ डाला। इस कारनामे के बाद से चारो वैभव की ही चर्चा हो रही है।
लेकिन इसी बीच अब खबर आ रही है कि बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए बोर्ज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में आईपीएल 2025 में खेल रहा एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
Bangladesh Tour के लिए टीम का हुआ ऐलान
जहां एक ओर भारत में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ए टीम को मई में न्यूजीलैंड ए के साथ 3 वनडे और 2 चार दिवसीय मैच के लिए भिड़ना है। जिसके लिए कल बांग्लादेश ए टीम का ऐलान हो गया था और अब किवी टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में न्यूजीलैंड के कुछ सीनियर टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। जोकि अब इसमें धमाल मचाने को तैयार हैं।
ICYMI | The New Zealand A side set for a five-match tour of Bangladesh next month. The squad departs on Thursday ahead of the first 50 Over match against Bangladesh A in Sylhet on May 5.
Story 👉https://t.co/Qt8nCYanSd #CricketNation pic.twitter.com/pkraObf2S8— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 28, 2025
इन 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
दोनो टीमों को आपस में वनडे और टेस्ट दोनो सीरीज के लिए भिड़ना है। जिसमें 2 खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें बोर्ड ने वनडे की कमान निक केली को सौंपी है तो वहीं लाल गेंद सीरीज में जो कार्टन कप्तान करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा इस स्क्वाड में किवी के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हे को शामिल किया है, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 99 रनो की नाबाद पारी से तहलका मचा दिया है। साथ ही इस स्क्वाड में इंटरनेशनल लेवल खेल चुके जैक फॉलक्स और बेन लिस्टर शामिरल है।
यह भी पढ़ें: DC vs KKR, DREAM 11 TEAM HINDI: नंबर-1 पर तो नहीं लेकिन टॉप-5 रैंक जरुर दिलवा सकते ये 11 खिलाड़ी, करेंगे मालामाल
Bangladesh Tour के लिए न्यूजीलैंड ए स्क्वाड
मुहम्मद अब्बास, आदी अशोक, मैट बॉयल, जो कार्टर (रेड बॉल कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, कर्टिस हीफी, निक केली (व्हाइट बॉल कप्तान), जोश क्लार्कसन, जैक फॉलक्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे, जेडन लेनॉक्स, बेन लिस्टर, राइज मारिउ, डेल फिलिप्स
बांग्लादेश स्क्वाड (पहला और दूसरा एक दिवसीय मैच)
परवेज़ हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, अनामुल हक बिजॉय, महिदुल इस्लाम भुइयां, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, मोसादेक हुसैन सैकत, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, नईम हसन, एबादोत हुसैन चौधरी, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, रेजाउर रहमान राजा
यह भी पढे़ं: अगले सीजन अन्सोल्ड हुए इन 3 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद ले CSK, तो छठी बार जीत जाएगी IPL की ट्रॉफी