Pakistan: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को आगामी एशिया कप (Asia Cup) में भिड़ना है। दोनो टीमों के बीच यह महा मुकाबला 14 सितंबर को होगा जब फैंस दोनो टीमों के बीच की जंग का लुत्फ उठ पाएंगे। इसके लिए भारत और पाकिसतान (IND vs PAK) की टीम का भी ऐलान हो चुका है।
लेकिन उस मैच से पहले पाकिस्तान (Pakistan) को और भी मैच खेलना है। जिसके लिए अब टीम सामने आ गई है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। साथ ही बोर्ड द्वारा मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इसके लिए पाकिस्तान की टीम का भी पहले ही ऐलान हो चुका है। तो आईए जानते हैं इस टीम के बारे में-
ट्राई सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
बता दें 09 सितंबर से एशिया कप का आगाज होना है। लेकिन उसके आगाज से पहले पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के लिए यूएई का दौरा करना है। इस ट्राई सीरीज में यूएई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच खेला जाना है। ट्राई सीरीज का आगाज एशिया कप से ठीक पहले 29 अगस्त से 7 सितंबर तक खेला जाएगा। सीरीज का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए यूएई ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। यूएई ने इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने पहले टीम की घोषणा कर दी है। बता दें अभी तक यूएई ने एशिया कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
UAE have announced a 15-player squad for their upcoming tri-series at home against Afghanistan and Pakistan 💪
More 👉 https://t.co/CKH9xod9Oi pic.twitter.com/WmSOkZV1h8
— ICC (@ICC) August 28, 2025
मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी कप्तान
यूएई ने इस ट्राई सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे खिलाड़ी मुहम्मद वसीम को टीम की कमान सौंपी है। दरअसल मुहम्मद वसीम इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी एमआई एमिरेट्स की ओर से खेलते हैं। फैंस उन्हें इस सीरीज में यूएई की कप्तानी करते दिख पाएंगे। सलामी बल्लेबाज आखिरी बार जुलाई 2025 में यूगांडा के खिलाफ खेलते दिखे थे।
यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में मिलाकर India के लिए सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए ये 3 खिलाड़ी, फिर हमेशा के लिए हुआ करियर तबाह
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
मुहम्मद वसीम की कप्तानी में इस ट्राई सीरीज में अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सगीर खान खेलते दिखाई देंगे।
यूएई टी20 ट्राई सीरीज
पहला T20I मैच- 29 अगस्त, अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, शारजाह
दूसरा T20I मैच- 30 अगस्त, यूएई बनाम पाकिस्तान, शारजाह
तीसरा T20I मैच- 01 सितंबर, यूएई बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
चौथा T20I मैच- 02 सितंबर, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
पांचवा T20I मैच- 04 सितंबर, पाकिस्तान बनाम यूएई, शारजाह
छठवां T20I मैच- 05 सितंबर, अफगानिस्तान बनाम यूएई, शारजाह
फाइनल- 07 सितंबर, TBC vs TBC, शारजाह
ट्राई सीरीज के लिए यूएई का स्क्वॉड
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सगीर खान
FAQs