Zimbabwe tour: ज़िम्बाब्वे की टीम के लिए ये साल काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इस साल कई बड़ी टीमें ज़िम्बाब्वे का दौरा करने वाली है. ज़िम्बाब्वे की टीम बड़े सालों के बाद बड़ी टीमों के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस साल साउथ अफ्रीका की टीम ने भी ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था जिसमें उनको करारी हार का समाना करना पड़ा था जिसके बाद ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम और उनके बोर्ड को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
अब एक और टीम भी ज़िम्बाब्वे का दौरा ( Zimbabwe tour) कर रही है, जिसके लिए टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दिया गया है जिसने एक पारी में दस विकेट चटकाए है, तो चलिए जानते हैं कि उनके अलावा टीम में और किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.
टॉम लाथम की कप्तानी में एक और सीरीज जीतना चाहेगी न्यूज़ीलैंड
आपको बता दें, कि इस साल न्यूज़ीलैंड की टीम को भी ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है जहाँ पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेलनी है. ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेल जाने है. ये टेस्ट सीरीज ज़िम्बाब्वे में ही खेली जानी है और इसके दोनों मैच बुलावायो में खेले जाने है, ये सीरीज 30 जुलाई से शुरू होगी और 11 अगस्त को समाप्त होगी. न्यूज़ीलैंड ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.
न्यूज़ीलैंड ने इस दौरे के लिए टीम की कमान टॉम लाथम के पास रहेगी. न्यूज़ीलैंड की कमान जब से टॉम लाथम के पास आयी है तब से उनकी टीम की हालत काफी अच्छी हो गयी है. न्यूज़ीलैंड ने उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को उन्हीं के घर में 3-0 से मात दी थी. टॉम लाथम की नजर एक बार फिर से सीरीज जीतने पर होगी।
Zimbabwe tour के लिए एजाज पटेल को भी मिला टीम में मौका
न्यूज़ीलैंड के लिए टीम में दिग्गज स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल को भी मौका दिया गया है, एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ साल 2021 में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई टेस्ट में 10 विकेट लिए थे और वो टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले मात्र तीसरे गेंदबाज बने थे.
एजाज पटेल के पहले ये कारनामा मात्र दो गेंदबाजों ने किया था. उनसे पहले अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लिए थे जबकि इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर ने भी एक पारी में दस विकेट लिए थे. यहीं नहीं लेकर ने उस पूरे मैच में 19 विकेट लिए थे. एजाज 21वी सदी में एक पारी में दस विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे.
आउट ऑफ फॉर्म कॉन्वे को मिली टीम में जगह
न्यूज़ीलैंड की टीम में पिछले कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे डेवोन कॉन्वे को भी टीम में मौका दिया गया है. कॉन्वे ने आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही अच्छी पारी खेली थी जिसके बाद से वो फॉर्म में नहीं है. जिसके चलते उन्हें आईपीएल और उसके बाद अमेरिका क्रिकेट में टीम से ख़राब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया गया था.
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग.
Also Read: Asia Cup 2025 Schedule in HINDI, Teams, Squads, Live Streaming & Tickets | एशिया कप 2025 कार्यक्रम