Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, CSK-MI के प्लेयर्स पर दिखाई मेहरबानी

Zimbabwe Tour

Zimbabwe Tour:  मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।  इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को कई देशोंं के साथ सीरीज खेलना है। भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। वहीं कई देश टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी।

इसी बीच जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें बोर्ड चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर मेहरबान है बोर्ड ने सीएसके और एमआई के खिलाड़ियों को दिया स्क्वॉड में मौका। तो आईए जानते हैं कौ है वो खिलाड़ी-

Zimbabwe Tour के लिए टीम का हुआ ऐलान

ZIM vs NZ

बता दें वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। सीरीज अपने रोमांचक पड़ाव पर है। आखिरी के 3 मैच पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड की 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे (Zimbabwe Tour) पर रहेगी। 30 जुलाई से सीरीज का आगाज होगा जोकि 11 अगस्त तक खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें किवी टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन उपलब्ध नहीं है। साथ ही इस टीम में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीएसके और एमआई के खिलाड़ियों को मौका दिया है।

CSK-MI के खिलाड़ियों को मिला मौका

बता दें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए टीम का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को मौका दिया है। उन खिलाड़ियों की सूची में डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर और डेरिल मिशेल हैं। 

आपकी जानकारी के लिए  बता दें वर्तमान में ये चारों ही खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। वहीं वर्तमान में डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र सीएसके (CSK) के लिए खेलते हैं। इसके अलावा मिशेल सेंटरनर वर्तमान समय में मुंबई का हिस्सा हैं।  

यह भी पढ़ें: बचे हुए 3 टेस्ट मैच अब नहीं खेलेंगे करुण नायर, उनकी जगह अब गंभीर का लाडला करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

ज्ञात हो कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए NZC ने कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लैथम को सौंपी है। टॉम लैथम की अगुवाई में टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और विल यंग खेलते दिखाई देंगे। 

इस स्क्वॉड के शामिल सभी खिलाड़ी लंबे समय से किवी टीम को अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। लेकिन मैट फिशर को पहले नेशनल टीम से कॉल आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं।

जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 30 जुलाई – 3 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
दूसरा टेस्ट: 07 – 11 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो।

Zimbabwe Tour के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग

यह भी पढ़ें: 20 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज की टीम आई सामने, 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!