Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 29 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

IND vs SA

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों के बीच 2 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और दोनों के बीच लाहौर में पहला टेस्ट खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अब अगला टेस्ट 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में होना है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे का अंत 8 नवंबर को होगा और इसके बाद टीम को भारत का दौरा (IND vs SA) भी करना है।

नवंबर-दिसंबर में IND vs SA की भी होगी टक्कर

IND vs SA

पाकिस्तान के दौरे का अंत करने के बाद, दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आएगी। यहां पर टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 14 अक्टूबर से डब्ल्यूटीसी के तहत होने वाली टेस्ट सीरीज से होगी। वहीं, दौरे का अंत 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेले जाने टी20 सीरीज के पांचवें व आखिरी मैच से होगा।

दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ियों की भरमार है, इसी वजह से तीनों ही सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत से पहले उसकी ए टीम यहां मल्टी-फॉर्मेट टूर के लिए आएगी, जिसके लिए स्क्वाड घोषित कर दिए गए हैं।

IND vs SA सीरीज की शुरुआत से पहले टेम्बा बावुमा ए टीम के साथ आएंगे भारत

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण मैदान से दूर हैं। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि, अनफिट होने के कारण बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अब वो वापसी की तैयारी में हैं। इसी वजह से उनका चयन दक्षिण अफ्रीका ए टीम में हुआ है।

IND vs SA टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका ए के लिए टेम्बा बावुमा इंडिया ए के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हिस्सा लेंगे। इस मैच में खेलकर बावुमा गेम टाइम के साथ-साथ भारतीय परिस्थितियों में खुद को ढालना चाहेंगे।

29 वर्षीय खिलाड़ी को मिली दक्षिण अफ्रीका ए के टेस्ट स्क्वाड की कमान

भारत दौरे पर होने वाली 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ए की कमान मार्क्स एकरमैन को सौंपी गई है, जिन्होंने सीनियर टीम के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, उनके पास पाकिस्तान दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल जुबैर हमजा और प्रेनेलन सुब्रायन जैसे धाकड़ खिलाड़ी होंगे।

सुब्रायन लाहौर में खेले थे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका हार गया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ को भी टीम में शामिल किया गया है। ये दो चार दिवसीय मैच 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।

अनाधिकारिक वनडे सीरीज के लिए कई उभरते सितारों को किया गया शामिल

इंडिया ए के खिलाफ राजकोट में 13 से 19 दिसंबर के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज के लिए भी दक्षिण अफ्रीका का ए स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। इसमें भी कप्तानी की जिम्मेदारी मार्क्स एकरमैन ही निभाएंगे। इस टीम में कई युवाओं को मौका मिला है, जो पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीका के लिए सीनियर लेवल पर खेल रहे हैं।

इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज क्वेना मफाका, युवा बल्लेबाज लुहान ड्रे प्रीटोरियस और स्पिनर ब्यॉर्न फॉर्टुइन शामिल हैं। कोडी यूसुफ को इस स्क्वाड में भी चुना गया है।

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ए का टेस्ट व वनडे स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका ए का टेस्ट स्क्वाड: मार्कस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा (केवल दूसरा मैच), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, लेसेगो सेनोक्वाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल सिमंड्स, त्सेपो न्डवांडवा, जेसन स्मिथ, टियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ

दक्षिण अफ्रीका ए का वनडे स्क्वाड: मार्कस एकरमैन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, ब्यॉर्न फॉर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगीटर, लुहान ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केसिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ

FAQs

दक्षिण अफ्रीका ए को भारत दौरे पर कितने मैच खेलने हैं?
दक्षिण अफ्रीका ए को भारत दौरे पर 2 मल्टी-डे और 3 वनडे खेलने हैं।
IND vs SA सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा भारत में कब खेलेंगे?
IND vs SA सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा भारत में दक्षिण अफ्रीका ए के लिए दूसरा मल्टी-डे मैच खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का प्लेइंग, 2023 वर्ल्ड कप वाले इन-इन खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!