New Zealand: न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है। किवी टीम जिम्बाब्वे के साथ टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक न्यूजीलैंड ने अपने दोनो मैच में जीत दर्ज की है। आज टीम को साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज का पांचवा मैच खेलना है। देखना दिलचस्प होगा दोनो में से कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारती है क्योंकि दोनो ही टीमें 2-2 जीत के साथ बराबरी पर है।
इसी बीच अब न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के खिलाफ 16 सदस्यीयतो टीम की घोषणा हो गई है, जिसमें आईपीएल (IPL) से केवल पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के एक-एक खिलाड़ी को ही जगह मिली है।
New Zealand के खिलाफ टीम का हुआ ऐलान
न्यूजीलैंड (New Zealand Team) की टीम मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर है। वहां पर जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज के तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे (NZ vs ZIM) को आपस में 2 टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसका आगाज 30 जुलाई से होगा।
इस सीरीज के लिए दोनो क्रिकेट बोर्ड द्वारा टीम की घोषणा हो गई है। न्यूजीलैंड बोर्ड ने तो पहले अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था अब जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
Zimbabwe name squad for Test series against New Zealand
Details 🔽https://t.co/P5vrDKPMXK pic.twitter.com/MzOslIgYHF
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 21, 2025
PBKS-RCB के 1-1 प्लेयर को मौका
30 जुलाई से होने वाले इस सीरीज के लिए कल जिम्बाब्वे टीम की घोषणा हुई जिसमें बोर्ड ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे 2 खिलाड़ियों को मौका दिया है। वह खिलाड़ी स्टार ऑलराउंडल सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजाराबानी हैं। ये दोनो ही खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिकंदर रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं और केवल हिस्सा ही नहीं रहे हैं बल्कि उन्होंने 2 सीजन पंजाब किंग्स के लिए मैच भी खेले हैं।
वहीं अगर ब्लेसिंग मुजाराबानी की बात की जाए तो वह इस साल आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बीच लीग में बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अब दोनो खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका, चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ 31 वर्षीय गेंदबाज
NZ vs ZIM टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्च मैच- 30 जुलाई – 03 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
दूसरा टेस्च मैच- 07-11 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
न्यूजीलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे का स्क्वॉड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली समेत इन 17 खिलाड़ियों की एंट्री