IPL 2025: IPL 2025 (IPL 2025) के संस्करण में अब लगभग आधे मुकाबले खेले जा चूके है. जिस कारण से अब BCCI समेत सभी क्रिकेट बोर्ड आने वाले क्रिकेटिंग टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें बोर्ड ने आईपीएल में इस समय खेल रहे एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. अगर आप भी बोर्ड द्वारा चुनी गई टीम स्क्वॉड से अवगत होना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
साउथ अफ्रीका की A टीम करेगी वेस्टइंडीज का दौरा
इस समय क्रिकेट जगत में IPL का खुमार देखा जा रहा है. IPL के समाप्त होने के बाद सभी देशो के खिलाड़ी अपने- अपने नेशनल ड्यूटी पर चले जाएंगे. इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी A टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे का आयोजन किया है. इस दौरे की बात करें तो यहाँ पर टीम 3 अनाधिकारिक वनडे और 2 दिवसीय मुकाबले खेलेगी.
Cricket South Africa (CSA) has announced a 16-player squad for the South Africa A (SA ‘A’) tour of the West Indies, scheduled from 21 May – 11 June.
Hollywoodbets Dolphins batter Marques Ackerman will captain the side in both the three-match 50-over series and two-match four-day… pic.twitter.com/YOfcrqPQ49
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) April 19, 2025
IPL में खेलने वाले एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियो के साथ- साथ युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला है लेकिन 21 मई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में आईपीएल के एक भी स्टार प्लेयर को मौका नहीं दिया है. मुख्य तौर पर टीम स्क्वॉड को देखें तो उसमें बोर्ड ने टी20 के बजाए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका A की टीम स्क्वॉड
मार्क्स एकरमैन (कप्तान), ओकुहले सेले, रुआन डी स्वार्ड्ट, शल्क एंजेलब्रेच, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, ट्रिस्टन लुस, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, लेसेगो सेनोक्वेन, जेसन स्मिथ और प्रेनेलन सुब्रायन
यह भी पढ़े: डेविड वॉर्नर ने लिया बड़ा फैसला, बीच सीजन अब दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल