टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर नजर रखी जा रही है और जल्द से जल्द सीरीज का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
लेकिन हाल ही में यह खबर आई है कि, बोर्ड के द्वारा यूके के दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कुल 24 खिलाड़ियों को जगह दी गई है और इसके साथ ही टीम की कप्तानी सीनियर खिलाड़ी को सौंपी गई है। अब सभी समर्थक इस टीम के बारे में जानने को लेकर बेताब बैठे हैं।
यूके टूर के लिए हुआ Team India

टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम का ऐलान किया जा चुका है और कुल 24 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।
🚨 𝗦𝗤𝗨𝗔𝗗 𝗔𝗟𝗘𝗥𝗧 🚨
Introducing our Indian Men’s Hockey Team for the Europe leg of the FIH Pro League 2024–25!
Get ready for top-tier action and electric moments on the turf! 🏑#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI pic.twitter.com/rFpIDt6pPD— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 22, 2025
दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के द्वारा किया गया है। आइएचएफ के द्वारा एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। यह टीम अब 7 से 22 जून के बीच बेल्जियम, नीदरलैंड के दौरे पर खेलते हुए दिखाई देगी।
इसे भी पढ़ें – ‘हम जंग खाए हुए थे…..’सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती
हरमनप्रीत सिंह को मिली कप्तानी
आइएचएफ के द्वारा एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया हीा उस टीम की कप्तानी अनुभवी डिफ़ेंडर हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है। इसके साथ ही मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आइएचएफ के चयनकर्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “हम इस बार अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहते थे और हमें खुश है कि, हम सभी मानकों को पूरा कर पाने में सफल हुए हैं।”
एफाइएच प्रो लीग 2024-25 यूरोपियन लेग के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम – पूरा स्क्वाड
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज करकेरा।
डिफेंडर: सुमित, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप जेस, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, संजय और यशदीप सिवाच।
मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह (उपकप्तान), राजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और शमशेर सिंह।
फॉरवर्ड: गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकड़ा, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह।