श्रीलंका की टीम को जुलाई महीने की शुरुआत में घर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों(ODI) की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने 27 जून को 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में टीम की कमान जिस खिलाड़ी को सौंपी गई है वो IPL 2025 में अनसोल्ड रहा था। चलिए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिली है कप्तानी।
कौन है ये खिलाड़ी?
श्रीलंका ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है उसका नाम चरिथ असलंका है। चरिथ असलंका (Kariyawasam Indipalage Charith Asalanka) श्रीलंका के एक पेशेवर क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 29 जून 1997 को हुआ था। वह एक बाएं हाथ के आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज भी हैं।
वह वर्तमान में श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के टी20ई और वनडे प्रारूपों में कप्तान के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, जुलाई 2021 में भारत के खिलाफ अपना टी20ई डेब्यू किया और नवंबर 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। असलंका ने 2021 के टी20 विश्व कप में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्हें 2024 में श्रीलंका की वनडे और टी20ई टीमों की कप्तानी सौंपी गई थी।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, SRH के 3 सुपरस्टार प्लेयर्स को 16 सदस्यीय दल में मौका
चरिथ असलंका का क्रिकेट करियर
चरिथ असलंका का क्रिकेट करियर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और श्रीलंका के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभरकर सामने आए। असलंका ने 2021 में श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गए हैं।
29 जून 2021 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। 25 जुलाई 2021 को भारत के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया था। अपने डेब्यू टी20ई मैच में उन्होंने 26 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली। 29 नवंबर 2021 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था।
ऐसा है कार्यक्रम
तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत दो जुलाई से कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम से हो रही है। वहीं दूसरा मैच पांच जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
श्रीलंका की ODI टीम
चारिथा असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविश्का फर्नांडो, निशान मधुशंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, कामिंडू मेंडिस, जानिथ लियांगे, दुनिथ वेलालेगे, वानिंदू हसारंगा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वेंडरसे, मिलान रत्नानायके, दिलशान मधुशंका, अश्तिा फर्नांडो, इशान मलिंगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG, DREAM 11 TEAM IN HINDI: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, तो आपके खातें में भी आ जायेंगे करोड़ों