Netherlands T20I : क्रिकेट का महा संग्राम एशिया कप 2025 की शुरुआत महज़ कुछ ही दिनों में होने जा राइ है. इस बड़े मुक़ाबले में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है. एशिया कप 2025 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितम्बर से होने वाली है. इसके लिए सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में जुट गयीं है.
एशिया कप 2025 सभी टीमों के लिए बेहद ख़ास है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत इस ख़िताब पर कब्ज़ा जमाने के लिए तैयारियों में जुट गयी है. भारत ने साल 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में ये ख़िताब अपने नाम किया था. वहीँ अब टीम अगले पड़ाव पर नज़र जमाये बैठी है.
बांग्लादेश की टीम ने किया ऐलान
एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश की टीम नेथरलैंड से मुक़ाबला खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच टीम मैचों की टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज का आग़ाज़ 30 अगस्त से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच पहला मुक़ाबला 30 अगस्त को खेला जजयेगा, वहीं दूसरा मुक़ाबला 1 सितम्बर और आखिरी मुक़ाबला 3 सितम्बर दिन खेला जायेगा. नेथरलैंड के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम ने 25 खिलाड़ियों का दस्ता तैयार किया है.
बता दें, इस सीरीज के लिए नेथरलैंड की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. सीरीज शुरू होने से पहले नेथरलैंड की टीम 3 दिनों का ट्रेनिंग कैंप लगाएगी. बता दें, एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश की टीम के लिए ये मुक़ाबला बेहद अहम है.
इस खिलाड़ी को मिली कमान
वहीं बांग्लादेश की टीम ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें यूँ तो कई खिलाड़ी शामिल हैं, इस टीम की कमान बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी है जिसनें महज़ 1 ही आईपीएल मुक़ाबले खेले हैं. दरअसल बोर्ड ने इस टीम की कमान लिटन दास के हाथों में सौंपी है. लिटन दास ने साल 2023 में कोलकाता की टीम के लिए महज़ एक ही मुक़ाबला खेला था.
साल 2023 में उन्होंने कोलकाता के लिए खेलते हुए 4.00 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 4 रन ही बनाये थे. उन्होंने इस दौरान 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. हालांकि इस मुक़बले के बाद वो कभी आईपीएल में खेलते हुए नज़र नहिंन आये.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के नए कप्तान का ऐलान, अनसोल्ड रहने वाले प्लेयर को मिली जिम्मेदारी
बांग्लादेश का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शमीम हुसैन पटवारी, नजमुल हुसैन शान्तो, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, सैफ हसन.
कब कहां मुक़ाबला
पहला टी20 मैच – 30 अगस्त, सिलहट
दूसरा टी20 मैच – 1 सितंबर, सिलहट
तीसरा टी20 मैच – 3 सितंबर, सिलहट