England Test Series: इस समय हर किसी का ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर केंद्रित है। चूंकि इसमें एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक बोर्ड ने इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर सकती है।
बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और उसमें सिर्फ एक विकेटकीपर को जगह दी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर 15 मेंबर
टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
England Test Series के लिए हुआ टीम का ऐलान

बता दें कि इसी महीने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) को इंग्लैंड का दौरा करना है और वह वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 1 टेस्ट मैच खेलते दिखाई देगी। इसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने अपनी टीम में सिर्फ विकेटकीपर को मौका दिया है और वह कोई और नहीं बल्कि 25 साल के क्लाइव मडांडे हैं, जिन्हें सिर्फ 1 टेस्ट मैच का अनुभब है।
इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी क्रेग एर्विन (Craig Ervine) पर सौंपी है, जिन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। एर्विन ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को कुल 78 मैचों में लीड किया है और उसे 33 में जीत दिलाई है।
उनकी कप्तानी में इस टीम को 38 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। क्रेग एर्विन जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में वह अपने विरोधी टीम का कितना टक्कर दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें टुक-टुक कर अपनी टीम को प्लेऑफ़ से बाहर करवा गया ये कप्तान, मालिकों ने संन्यास की उम्र में सौप दी थी कैप्टेंसी
22 मई से खेला जाएगा मुकाबला
ज्ञात हो कि इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच यह क्रिकेट मैच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रीज में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 22 मई से दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। मालूम हो कि इस मैच के लिए कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था।
इंग्लिश टीम ने इस मैच के लिए बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपी है। स्टोक्स मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में गिने जाते हैं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमों के बीच थोड़ी-बहुत टक्कर भी होगी या एकतरफ़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
जिम्बाब्वे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी हुए चोटिल, अगरकर के लिए चयन हुआ मुश्किल