Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने ऑफिशियल टीम का किया ऐलान, सिर्फ 35 की औसत वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

England
इंग्लैंड(England) 22 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ वन-ऑफ टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। यह मैच बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम को भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले खेलना है। जिम्बाब्वे के लिए, यह खेल के दिग्गजों में से एक के खिलाफ रेड-बॉल क्रिकेट खेलने का एक बड़ा अवसर है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं और वो इस मैच में इंग्लिश टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। इस टेस्ट मैच की शुरुआत 22 मई से होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है जिसका औसत सिर्फ 35 का रहा है।

35 के औसत वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

England

जिम्बाब्वे की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है जिसका औसत कुछ खास नहीं है। हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम क्रेग एर्विन है। क्रेग एर्विन जिम्बाब्वे के एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट में कुल 25 मैचों में 50 पारियां खेलते हुए 1646 रन बनाए हैं। उनका औसत 35 का है।

क्रेग एर्विन का क्रिकेट करियर

उन्होंने 4 अगस्त 2011 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4 शतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 160 रन श्रीलंका के खिलाफ आया था। हाल ही में, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाया था। क्रेग एर्विन ज़िम्बाब्वे के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में कप्तानी भी करते हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए England की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जोश टंग, सैम कुक, शोएब बशीर

जिम्बाब्वे स्क्वाड

क्रेग एर्विन (कप्तान), बेन कर्रन, निक वेल्च, ब्रायन बेनेट, वेसली माधेवेरे, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, क्लाइव मांडे, तफद्ज़वा त्सिगा, रिचर्ड न्गारावा, ट्रेवर ग्वैंडू, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्याम्हुरी, विक्टर न्याउची।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!