Australia Test Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने एक से बढ़ कर एक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इस टीम में एक ऐसे बल्लेबाज की एंट्री हुई है जिसे तीन साल बाद कमबैक का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया गया है.
इसमें एक कई धांसू खिलाड़ी को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का ये अहम मुकाबला है. इस मुकाबले को लेकर टीम पूरी तरह से फिट नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो तीन साल बाद करने वाला है कमबैक.
इस खिलाड़ी का हुआ टीम में कमबैक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम ने 16 सदस्यों के स्क्वॉड का ऐलान किया है. इस 16 सदस्यों के स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसकी टीम में 3 साल बाद वापसी हुई है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज़ की टीम ने स्क्वॉड का ऐलान किया है. इस टीम में जॉन कैम्पबेल को शामिल किया गया है. कैंपबेल ने साल 2022 में आखिरी बार मुकाबला खेला था. वहीं उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन अब उनका टीम में वापसी कराया गया है.
ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब KKR की फ्रेंचाइजी का बना कप्तान, रातोंरात चमकी इस दिग्गज ऑलराउंडर की किस्मत
कौन हैं जॉन कैम्पबेल
वेस्ट इंडीज़ के ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने टीम में साल 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया गया था. वहीं इसके बाद उन्होंने साल 2022 में आखिरी बार मुकाबला खेला. अगर हम जॉन कैम्पबेल के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने टीम के लिए 20 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 40 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 26.11 की औसत से 888 रन बनाए हैं. उनके नाम शतक तो नहीं लेकिन तीन अर्धशतक मौजूद है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम स्क्वॉड
रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप कप्तान), केवलन एंडरसन, क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.
कब और कहां होगा मुक़ाबला
पहला टेस्ट: 25-29 जून 2025, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा टेस्ट: 3-7 जुलाई 2025, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनेडा
तीसरा टेस्ट: 12-16 जुलाई 2025, सबीना पार्क, जमैका दिन/रात
ये भी पढ़ें: लीडस् टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, नितीश – नायर को भी नहीं मिली जगह, कप्तान शुभमन ने फाइनल की प्लेइंग XI