England test series: जब एक ओर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है और हर नज़र मैनचेस्टर टेस्ट पर टिकी है, वहीं दूसरी ओर इंडियन क्रिकेट के एक बड़े पूर्व खिलाड़ी ने अचानक कोचिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया है। और तो और बोर्ड ने भी इस फैसले पर तेज़ी से मुहर लगाते हुए एक महत्वपूर्ण टीम का नेतृत्व उन्हें सौंपने की तैयारी कर ली है। कौन है वो नाम आइये जानते है ?
साहा अब कोच की नई पारी खेलने को तैयार
दरअसल, इस नाम की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है। बता दे ये दिग्गज खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) हैं, जिन्हें बंगाल की अंडर-23 टीम का संभावित हेड कोच बनाया जा सकता है। 40 साल के ऋद्धिमान साहा ने इसी साल जनवरी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लिया था। बता दे बंगाल के रणजी ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा और तभी से उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
Also Read: IPL 2026 में छिन सकती है धोनी की कप्तानी, ये खिलाड़ी बन सकता है CSK का नया लीडर
साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं
रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं और वह अपने समय के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपरों में से एक रहे हैं। अब वह कोचिंग में अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। बंगाल क्रिकेट संघ यानी (CAB) ने साहा के अनुभव को देखते हुए उन्हें अंडर-23 टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी देने की योजना बनाई है।
CAB के वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि ऋद्धिमान से पहले ही बातचीत हो चुकी है और अगले हफ्ते उनके नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इस पर अधिकारी ने कहा, “वह सौरव गांगुली और पंकज रॉय के बाद बंगाल के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए अमूल्य साबित होगा।”
कोचिंग का जुनून और पहले से मौजूद अनुभव
बता दे ऋद्धिमान साहा पहले से ही निजी कोचिंग सेंटर चला रहे हैं और अंडर-19 स्तर के खिलाड़ियों के साथ भी नियमित रूप से काम करते रहे हैं। हालांकि वह अपने अनुशासन और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, और युवा क्रिकेटरों को गाइड करने की उनकी क्षमता पहले ही सिद्ध हो चुकी है।
उनका क्रिकेट के प्रति जुनून और तकनीकी समझ उन्हें एक बेहतरीन कोच बनाता है। साथ ही बता दे बंगाल की सीनियर टीम के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला बने रहेंगे, जबकि सौरभ लाहिड़ी अंडर-19 टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। लिहाज़ा साहा को अंडर-23 टीम की कमान मिलना बंगाल क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।।