Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी दिलाने के बाद, अब उनकी नजर अगले आईसीसी ट्रॉफी पर है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर इस समय टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर है।

Rohit Sharma बन रह सकते हैं ODI WC 2027 तक कप्तान

बोर्ड ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक बने रहेंगे भारत के ODI कप्तान, ये खिलाड़ी बना उपकप्तान 1

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के कप्तान हैं, पिछले दिनों खेले गए टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। ऐसे में कई सारे भारतीय फैंस चाहते हैं कि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2027 तक टीम इंडिया की कप्तानी करें। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा है कि वें चाहते हैं रोहित शर्मा अगले विश्व कप टीम इंडिया की कप्तानी करें और हम एक और विश्व कप का खिताब जीतें। ऐसे में रोहित शर्मा साल 2027 के तक टीम के कप्तान बनें रह सकते हैं।


यह खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अगर रोहित शर्मा साल 2027 के विश्व कप में हिस्सा लेते हैं, तो शुभमन गिल उपकप्तान बन रह सकते हैं। शुभमन गिल इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं। शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी करने का अनुभव है। उन्हें जिम्बॉब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए गई टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला था। वहीं, गिल इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं।

Gautam Gambhir बोल चुके हैं यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व क्रिकेटर और इस समय टीम इंडिया के कोच की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर भी रोहित शर्मा के वनडे विश्व कप 2027 में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली  अगर साल 2027 तक अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, तो वें वनडे विश्व कप में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित 2027 में कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-सुंदर ओपनर, नंबर-3-4-5 में संजू-सूर्या-पराग, पहले टी20 के लिए गौतम गंभीर ने बनाई भारत की तगड़ी प्लेइंग 11

Advertisment
Advertisment