इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series): भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है और यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही खास है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए अभी से ही तैयारियां की जा रही हैं और खबरें आई थी कि, बीसीसीआई के द्वारा इस सीरीज के लिए 35 खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया गया है।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के लिए टीम की कप्तानी 39 साल के एक बूढ़े खिलाड़ी को सौंपी गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद हैरान हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा यह फैसला क्यों लिया गया है।
England Test Series के लिए हुआ टीम का ऐलान
इंग्लैंड में समर सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसी वजह से इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट की वापसी भी हो गई है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है बल्कि जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान किया गया है। साल 2003 के बाद जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस यह एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज है। इस सीरीज का पहला और आखिरी मुकाबला 22 से 25 मई के बीच बर्मिंघम के मैदान में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – ऋषभ पंत के साथ LSG से रिलीज होंगे ये 2 खिलाड़ी, IPL 2026 में नहीं मिलेगा कोई खरीददार
ये खिलाड़ी बना England Test Series के लिए कप्तान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा अनुभवी खिलाड़ी क्रेग एरविन को कप्तानी सौंपी गई है। क्रेग एरविन इस समय 39 साल के हैं और जल्द ही ये 40 साल के हो जाएंगे। क्रेग को कप्तानी का अच्छा अनुभव है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Zimbabwe Cricket has announced its squad for the upcoming England tour with some surprise changes! 🇿🇼
Jonathan Campbell, Nyasha Mayavo, Vincent Masekesa OUT!
Sikandar Raza, Newman Nyamhuri, Trevor Gwandu, Clive Madande IN! pic.twitter.com/zuP8VC1LLs
— Adam Theo🇿🇼🏏 (@AdamTheofilatos) May 3, 2025
England Test Series के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधवीरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), निक वेल्च और सीन विलियम्स।