Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) की टी20 फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) का हिस्सा थी, लेकिन टीम को सुपर- 4 के पड़ाव से ही बाहर होना पड़ा। बांग्लादेश की एशिया कप (Asia Cup) में शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन बाद में टीम को सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान से हार कर एशिया कप फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा।
एशिया कप से बाहर होने के बाद बांंग्लादेश (Bangladesh) को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेला है। बोर्ड ने अब इस सफेद गेंद की सीरीज के लिए शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है। इतना ही अब इसके लिए टीम का ऐलान भी हो चुका है।
अक्टूबर में होनी है सीरीज
दरअसल अगले महीने बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए आईसीसी ने पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें दोनो टीमें फिलहाल एशिया कप का हिस्सा थी लेकिन दोनो ही टीमें बाहर हो चुकी हैं। एशिया कप के बाद अब दोनो टीमों आपस में भिड़ना है।
सफेद गेंद की ये सीरीज यूएई (UAE) में संपन्न होगी। सीरीज का आरंभ 2 अक्टूबर से होगा। 2 से 5 अक्टूबर तक टी20 सीरीज शारजाह में खेली जाएगा तो वहीं 8 से 14 अक्टूबर तक फैंस वनडे सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं जोकि अबू धाबी में खेला जाएगा। इसके लिए अब टीम की घोषणा भी हो चुकी है।
अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान
सीरीज के शुरु होने से कुछ दिनों पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए अफगान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान पर ही भरोसा दिखाया है। वह इस सीरीज में अफगानिस्तान की कप्तानी करेंगे। वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी है।
चयनकर्ताओं ने टीम में कई बदलाव किए हैं। बोर्ड ने तेज गेंदबाज फज़लहक फारूकी को दोनो ही प्रारूप से बाहर कर दिया है वहीं युवा बल्लेबाज वफिउल्लाह तारख़िल और तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सलीम साफ़ी को टी20 टीम में जगह दी गई है।
ACB Name Squads for the Bangladesh White-Ball Series 🚨
🏏: 3 T20Is & 3 ODIs
📆: October 2 – 14, 2025
🏟️: Sharjah, Abu Dhabi🔗: https://t.co/Hk79hTTbhL#AfghanAtalan | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/PtmVkGJvL0
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2025
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के बाद इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने में तुले कोच गंभीर, हर वक्त कर रहे सौतेला व्यवहार
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला T20I- 2 अक्टूबर, 2025, शारजाह
दूसरा T20I- 3 अक्टूबर, 2025, शारजाह
तीसरा T20I- 5 अक्टूबर, 2025, शारजाह
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 8 अक्टूबर, 2025 – अबू धाबी
दूसरा वनडे – 11 अक्टूबर, 2025 – अबू धाबी
तीसरा वनडे – 14 अक्टूबर, 2025 – अबू धाबी
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का टी20 स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सिदीकुल्लाह अटल, वफिउल्लाह तारख़िल, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फ़रीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदज़ई।
रिज़र्व्स: एएम ग़ज़नफ़र, रहमत शाह।
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का वनडे स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिख़िल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सिदीकुल्लाह अटल, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंगयाल खरोटी, एएम ग़ज़नफ़र, अब्दुल्ला अहमदज़ई, बशीर अहमद, मोहम्मद सलीम साफ़ी।
रिज़र्व्स: बिलाल सामी, फ़रीदून दाऊदज़ई।
BAN vs AFG सीरीज कहां खेली जाएगी?
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान सीरीज की शुरुआत कब से होगा?
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर हुआ ड्रामा, दोनों टीमों ने फाइनल मैच से पहले बॉयकॉट करने का किया फैसला