Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय दल का चयन, LSG-DC के स्टार्स प्लेयर्स को मिला मौका

LSG-DC

LSG-DC : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, इस दौरे को लेकर टीम की घोषणा कर दी गयी है. इस दौरे को लेकर टीम में कई अहम खिलाड़ियों की वापसी की गयी है. वहीँ टीम को नया कप्तान भी सौंपा गया है. 20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड से भिड़ने वाली है. इस दौरे को लेकर टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. वहीँ इन सभी के बीच अब बोर्ड ने एक नई 16 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है.

वहीँ इस टीम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार्स खिलड़ियों को मौका दिया गया है. आइये आपको बताते हैं कौन खिलाड़ी को इस दौरे पर दिया गया मौका, साथ ही किसे सौंपी गयी टीम की ज़िम्मेदारी.

DC के इस खिलाड़ी को मिला मौका

RCB-DC

एक तरफ टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है तो वहीँ इसी बीच 16 सदस्यों की नई टीम का ऐलान किया गया है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका की विमेंस टीम का ऐलान किया गया है. दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच मुक़ाबला होना है. दोनों टीमों को 11 जून से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस टीम में विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली की टीम का हिस्सा रही मैरिजाने कैप को मौका दिया गया है.

मैरिजाने कैप की टीम में लम्बे समय बाद वापसी की गयी है. मैरिजाने कैप ने आखिरी बार अफ्रीकी टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। इसके बाद वह वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में खेलती हुई नजर आई थीं. इस खिलाड़ी के नाम 3116 रन और 164 विकेट हैं.

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20I के लिए टीम इंडिया की घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ियों का हुआ चयन

LSG के इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

वहीं दक्षिण अफ्रीका वूमेंस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जो कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए मुकाबला खेलती हैं. दरअसल इस टीम की कमान लौरा वोल्वार्ट को सौंपी गई. लौरा वोल्वार्ट मैनचेस्टर ओरिजनल के लिए मुकाबला खेलती हैं, जिसका संबंधन लखनऊ की फ्रेंचाइजी से हैं.

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका वूमेंस की स्क्वॉड

लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, अयांदा हलुबी, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मैरिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, मियाने स्मिट, क्लो ट्रायॉन

ये भी पढ़ें: 427 रन का लक्ष्य, और सिर्फ 2 रन पर ढेर हुई टीम, इंग्लैंड क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!