भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी 25 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभालते दिखाई देने वाले हैं।
हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत के पड़ोसी देश ने अचानक अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को कप्तान पद से हटा दिया है और एक 27 वर्षीय ऑलराउंडर को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा है वो खिलाड़ी जिसे कप्तानी दी गई है और किस वजह से ऐसा फैसला लिया गया है।
इस टीम ने किया अपने कप्तान को चेंज

दरअसल, जिस टीम ने अपने कप्तान की अदला-बदली की है वह कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश है। मालूम हो कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अचानक नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) को वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान पद से हटा दिया है और उनकी जगह 27 साल के मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को कप्तानी सौंप दी है, जो कि फैंस के लिए भी काफी हैरान करने वाला है।
हाल ही में छोड़ी थी टी20 की कप्तानी
ज्ञात हो कि नजमुल हुसैन शान्तो ने कुछ समय पहले ही अपनी बल्लेबाजी पर और अधिक ध्यान देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान का पदभार छोड़ दिया था और वह वनडे में आगे लगातार कंटिन्यू करना चाहते थे।
मगर अचानक अब मैनेजमेंट ने उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली है और मेहदी हसन मिराज को कप्तान बना दिया है। मालूम हो कि मेहदी हसन मीराज पहले भी बांग्लादेशी टीम को लीड कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह आगे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें: फेमस फिल्म डायरेक्टर का बेटा बना विदेशी क्रिकेटर? भारत छोड़ अब इस देश के लिए खेलेगा इंटरनेशनल मैच
इस वजह से बनाया गया है कप्तान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष नजमुल अबेदीन ने मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त करने की बात को लेकर कहा कि मिराज काफी समय से गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और टीम में जुझारू भावना और संक्रामक ऊर्जा लेकर आते हैं। नजमुल अबेदीन ने बताया कि मिराज का प्रदर्शन, उनकी लीडरशिप क्वालिटी और ओवरऑल परिपक्वता बांग्लादेश के वनडे टीम को नए दौर में आगे ले जाने में काफी सहायक रहेगी।
कप्तानी को लेकर मिराज ने कही यह बात
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वनडे कप्तान बनने के बाद मेहदी हसन मिराज ने कहा कि राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना उनके लिए एक बड़े सपने के सच होने जैसा है। बोर्ड ने उनपर जो भरोसा जताया है उससे वह काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह उनके और उनके परिवार के लिए गर्व का पल है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस ग्रुप पर पूरा भरोसा है। मिराज की मानें तो उनके पास निडर क्रिकेट खेलने के लिए कौशल और मानसिकता दोनों है। वह चाहते हैं कि उनकी टीम आत्मविश्वास से भरे रहे, प्रतिबद्ध रहे और देश के लिए दिल से खेलते रहे।
कुछ ऐसा है दोनों खिलाड़ी का करियर
ज्ञात हो कि 26 साल के नजमुल हुसैन शान्तो ने अब तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए कुल 134 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 162 पारियों में उन्होंने 4441 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 163 रनों का रहा है। वहीं 27 साल के मेहदी हसन मिराज अब तक बांग्लादेश टीम के लिए 189 मैचों की 198 पारियों में 4063 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच उनका का बेस्ट स्कोर 112* रनों का है। मिराज ने इस दौरान 233 पारियों में 331 विकेट भी चटकाए हैं।
दोनों खिलाड़ियों के कप्तानी की बात करें तो नजमुल हुसैन शान्तो ने अब तक बांग्लादेश टीम को 49 मैचों में लीड किया है। इस दौरान टीम को केवल 18 में जीत मिली है और 30 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा है। वहीं मिराज की कप्तानी में इस टीम ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से इसे एक में जीत और पांच में हार नसीब हुई है।