Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच इस स्टार खिलाड़ी पर बोर्ड ने लिया एक्शन, किया 4 मैचों के लिए बैन

The board took action against this star player in the middle of IPL and banned him for 4 matches

IPL: आईपीएल 2025 (IPL) अब अपने बिजनेस एन्ड पर जा रहा है जहाँ पर अब सभी सभी मैच काफी जरुरी होने वाले है. अब कुछ टीमें आईपीएल से बाहर हो चुकी है जबकि कई टीमों की साँसे अभी प्लेऑफ में जाने के लिए अटकी हुई है. जबकि इसी बीच कुछ इस खिलाड़ी को बैन कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि क्यों इस स्टार खिलाड़ी के ऊपर बैन लगाया गया है.

बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय के ऊपर लगा बैन

IPL के बीच इस स्टार खिलाड़ी पर बोर्ड ने लिया एक्शन, किया 4 मैचों के लिए बैन 1

दरअसल बांग्लादेश के युवा खिलाड़ी तौहीद हृदोय के ऊपर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 मैच का बैन लगा दिया है. हृदोय के ऊपर बांग्लादेश में हो रही वसुंधरा ढाका प्रीमियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में उनके ऊपर ये बैन लगाया गया है. हृदोय के ऊपर अंपायर से बहस और उनके निर्णय पर आपत्ति जताने के चलते उनके ऊपर बैन लगाया गया है. हृदोय ने एक मैच में अंपायर से बहस की थी जिसके चलते उनके ऊपर ये कदम उठाया गया है.

Also Read: महज 3 घंटे में Virat Kohli ने Surya से छीना Orange Cap, तो Purple Cap में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट

अंपायर के निर्णय पर जताया था विरोध

बताते चलें, कि हृदोय मोहम्मडन क्रिकेट क्लब के कप्तान है और वो अब तक 2 मैचों में अंपायर से बहस और उनके निर्णय पर विरोध जाता चुके थे जिसके चलते उनके ऊपर ये एक्शन लिया गया है. हृदोय को बीसीबी की आचार संहिता दोषी पाया गया है. हृदोय ने गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ खेले गए मैच में अंपायर के आउट देने के बाद भी क्रीज़ छोड़ने से मना कर दिया था और उसके बाद वो उनके फैसले पर विरोध जाता रहे थे जिसके चलते वो बीसीबी की आचार संहिता के दोषी पाए गए है.

4 मैचों के लिए किये गए बैन

उनके ऊपर डीपीएल आचार संहिता 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध है जिसके चलते उनको 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. इस डिमेरिट पॉइंट के चलते उनके 8 डिमेरिट पॉइंट हो गए है और अब उनको 4 मैच के लिए बैन कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके ऊपर 10000 हज़ार टका का जुर्माना भी लगाया गया है. वो इस सीजन के आखिरी और अगले सीजन के शुरुआती 3 मैचों से बाहर हो गए है.

ऐसा हैं हृदोय का करियर

तौहीद हृदोय के अगर करियर को देखें, तो उन्होंने अभी 35 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 35 की औसत से 914 रन बनाये है. वहीँ 32 टी20 मुकाबलों में 28.50 की औसत से 684 रन बनाये है.

Also Read: ‘सब उनकी वजह से..’, Axar Patel ने अपनी गलती का दोष इनपर थोपा, तो जीत के बाद Patidar ने कहा- गर्व है RCB का कप्तान हूँ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!