भारतीय खिलाड़ियों: टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर होना है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
जबकि टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होते ही एक बात तय हो गई है कि, कुछ भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर अब खत्म होते नजर आ रहा है और अब उन्हें आगे भी मौका मिलना टीम इंडिया में बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है।
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हुआ समाप्त!
1. उमेश यादव (Umesh Yadav)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते अब यह माना जा रहा है कि, उमेश यादव का दोबारा टीम इंडिया में वापसी बहुत मुश्किल है।
जिसके चलते उमेश यादव को अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। बता दें कि, उमेश यादव आखिरी बार इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है। रहाणे को भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है। जबकि रहाणे को दलीप ट्रॉफी 2024 में भी जगह नहीं मिली है।
अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। रहाणे की जगह अब टेस्ट टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। जिसके चलते रहाणे की भी वापसी होना असंभव माना जा रहा है।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। रहाणे की जगह नंबर 3 पर अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल खेल रहें हैं। जिसके चलते अब पुजारा का भी टीम इंडिया में दोबारा खेल पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।