The Border-Gavaskar Test series was the last for these 4 Indian players, now they will probably never wear the white jersey of Team India

Team India: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है और इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 सालों के बाद यह सीरीज अपने नाम की है। इस सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया।

हालांकि यह मैच सिर्फ सीरीज का अंतिम मैच नहीं बल्कि कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी उनके करियर का अंतिम मैच हो सकता है। चूंकि अब उनका टीम में फिर से दिखाई देना मुश्किल है। तो आइए चार ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जब शायद कभी टेस्ट टीम में दिखाई नहीं दे सकेंगे।

इन चार खिलाड़ियों की हो सकती है टीम से छुट्टी

team india

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का भी अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर पाना पूरी तरह से असंभव दिखाई दे रहा है। रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केवल 31 रन बनाए हैं। इस वजह से वह शायद इंग्लैंड के साथ होने जाने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देंगे।

विराट कोहली

सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि विराट कोहली भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में विराट के बल्ले से 9 पारियों में महज 190 रन निकले हैं। वह केवल एक बार 50 का आंकड़ा पार कर सके हैं। इसके अलावा हर बार वह फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनका भी टीम में वापस से दिखाई देना मुश्किल है।

केएल राहुल

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की 10 पारियों में 276 रन जरूर बनाए। लेकिन वह केवल दो बार ही 50 का आंकड़ा पार कर सके थे। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें शायद ही अब आगे मौके देगी। चूंकि वह पहले भी कई बार टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो चुके हैं।

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा की उम्र 36 साल हो गई है और उसके साथ ही आर अश्विन ने सीरीज के बीच ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही अब बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिख रही है। इसके चलते उन्हें भी आगे शायद ही मौका मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी….’ शर्मनाक हार पर भड़के बुमराह, सीधे तौर पर इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार