Champions Trophy

Champions Trophy: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शृंखला खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले गए है. जिसमें टीम इंडिया ने जीत अर्जित करके सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य के निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे एक गेंदबाज को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर मौका ही नहीं दे रहे है. उनके बारे में क्रिकेट समर्थकों का कहना है कि उन्हें अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में मौका मिलता तो वो अकेलेदम पर भारत को चैंपियन बना सकते थे.

वासुकी कौशिक को इंडियन टीम में मौका नहीं दे रहे है गंभीर

Champions Trophy

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच ऐसे तो ऐसे कई युवा खिलाड़ियों को निरंतर खेलने का मौका दे रहे है लेकिन कर्नाटक के लिए बीते कुछ सीजन से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले वासुकी कौशिक (Vasuki Koushik) को अब तक गंभीर ने एक भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होने का मौका नहीं दिया है. मौजूदा समय में जारी रणजी ट्रॉफी के संस्करण की ही बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 6 मुकाबले में 16 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट झटके है.

नई गेंद से काफी असरदार साबित होते है वासुकी कौशिक

वासुकी कौशिक (Vasuki K0ushik) की बात करें तो वो गेंदबाजी करते दौरान दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवाने में सक्षम रहते है. जिस कारण से वासुकी कौशिक जसप्रीत बुमराह की जगह नई गेंद से चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाने में अहम भूमिका निभा सकते थे लेकिन गौतम गंभीर ने वासुकी कौशिक को अब तक इंडिया A के लिए भी खेलने का मौका नहीं दिया है.

पंजाब के खिलाफ हाल ही में हुए मुकाबले में कौशिक ने झटके 5 विकेट

पंजाब और कर्नाटक के बीच में हाल ही में 23 जनवरी से बेंगलुरु के मैदान पर रणजी का एक मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पंजाब की टीम को पहली पारी में महज 55 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया और इस दौरान वासुकी कौशिक (Vasuki Koushik) ने 4 विकेट झटके वहीं पूरे मुकाबले की बात करे तो उन्होंने 5 विकेट झटके और कर्नाटक को मुकाबला जितवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़े: ICC ने किया भारतीय खिलाड़ियों का अपमान, जानें क्यों नहीं दी एक को भी ‘आईसीसी वनडे ऑफ़ द ईयर’ टीम में जगह