अफ्रीका टी 20सीरीज (Africa T20 Series): साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी 20सीरीज (Africa T20 Series) के बीच क्रिकेट जगत को हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार ये खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप से संन्यास लेने जा रहा है।
टिम साउदी ने लिया संन्यास
न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। साउदी अपने घरेलू मैदान पर 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
हालाँकि साउदी ने कहा कि यदि हमारी टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो मैं उसको खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। साउदी तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 770 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। जबकि कुल मिकालर उन्होंने अपने करियर में 1124 विकेट झटके है।
साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए 770 विकेट
साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 770 विकेट लिए हैं। साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 104 टेस्ट में 385 विकेट लिए है , 161 वनडे में 221 विकेट लिए है और 125 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 164 विकेट लिए हैं।
आपको बता दें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले साउदी न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से मिली हार के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद वह टॉम लैथम की कप्तानी में भारत दौरे पर आए, जहां कीवी टीम ने भारत को 3-0 से सीरीज हराकर कमाल किया था। साउदी ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से भले ही संन्यास ले लिया लेकिन सीमित ओवरों के फॉर्मेट वो खेलते रहेंगे.
केन विलियम्सन की वापसी
आपको बता दें, कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। वे चोट की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे। सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 दिसंबर से वेलिंगटन और तीसरा 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम-
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर (दूसरा और तीसरा टेस्ट), नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियम्सन, विल यंग।