The bowler who took 313 wickets shocked the fans, officially announced his retirement before the Champions Trophy.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है, लेकिन अभी से कई बड़े खिलाड़ियों की चोट और संन्यास ने टूर्नामेंट के रोमांच को थोड़ा फीका कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही इस दिगग्ज खिलाड़ी ने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है. ये खिलाड़ी अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए भी नहीं दिखेगा.

मार्कस स्टोइनिस ने Champions Trophy के पहले लिया संन्यास

313 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने फैंस को दिया झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही किया संन्यास का अधिकारिक ऐलान 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस है. स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है. स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया है. उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया था लेकिन अब संन्यास लेने की वजह से अब वो खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

आपको बता दें, कि स्टोइनिस साल 2023 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम क हिस्सा भी थे और साथ ही 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शामिल थे. उन्होंने अपने आलराउंड खेल से ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले दशक में काफी मैच जीता के दिए है. उनकी और मैक्सवेल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फिनिशिंग का जिम्मा उठाया हुआ था लेकिन अब उनेक संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है.

टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे स्टोइनिस


हालाँकि स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ टी20 क्रिकेट के ऊपर ही रहेगा. स्टोइनिस ने अपने संन्यास के बाद बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इसे हमेशा हमेशा संजो कर रखूँगा. मेरे लिए ये आसान निर्णय नहीं था लेकिन अब मैं अपने अगले चैप्टर पर ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा.

2015 में किया था ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू

स्टोइनिस ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने साल 2017 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 146 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे, क्योंकि दूसरे छोर पर हेज़लवुड रन आउट हो गए थे. स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाये थे और गेंदबाजी में उन्होंने 43.12 की औसत से 48 विकेट लिए है.

करियर में लिए हैं 313 विकेट

वहीँ अगर उनेक करियर की बात करें, तो उन्होंने 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 68 विकेट लिए है जबकि 123 लिस्ट ए मैचों में 87 विकेट लिए है और टी20 में उन्होंने 307 मैचों में 158 विकेट लिए है. उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 313 विकेट लिए है.

Also Read: नागपुर वनडे से पहले भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान