Former RCB Bowler Announced Retirement: साल 2026 का पहला महीना ही अभी खत्म नहीं हुआ है और इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के संन्यास का सिलसिला शुरू हो गया है। इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई के ही एक और खिलाड़ी ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी ने अब रिटायरमेंट (Retirement) लिया है, वो एक बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज है। यह गेंदबाज कभी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्ट्राइक गेंदबाज भी हुआ करता था लेकिन अब इसने अपने करियर पर विराम लगा दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) का किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के लिए 2013 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है । 34 वर्षीय गेंदबाज को काफी समय से नेशनल टीम में मौका नहीं मिल रहा था और ना ही उनका चयन अगले महीने होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए हुआ था। शायद यही वजह है कि रिचर्डसन ने चयनकर्तओं की प्लानिंग से खुद को दूर समझकर रिटायरमेंट ले लिया है। रिचर्डसन ने सभी तरह की पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लिया है और इसी वजह से बिग बैश लीग में भी नजर नहीं आएंगे।
केन रिचर्डसन ने सबसे पहले इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास (Retirement) की घोषणा की, फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के माध्यम से एक बयान जारी किया। उन्होंने अपने बयान में कहा,
“मैं BBL के समापन पर पेशेवर क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहता हूं। 2009 में डेब्यू करने से लेकर अब तक, ऐसा लगता है कि जैसे मैंने अपने जीवन के इस सुखद हिस्से को पूरी तरह से जीया है और अब इसे समाप्त करने का सही समय है। मैं उन सभी कोचों, प्रशासकों और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे करियर को आकार दिया है, विशेष रूप से साउथ ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी क्षेत्र में मेरे शुरुआती दिनों के दौरान साथ देने वालों को। मुझे अपने देश के साथ-साथ दुनिया भर की कई फ्रेंचाइजी टीमों और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। मैंने इस अवसर को कभी हल्के में नहीं लिया और मुझे उम्मीद है कि देखने वाले लोग जानते होंगे कि डार्विन में बचपन से ही मेरा सपना क्रिकेटर बनने का था।”
केन रिचर्डसन का ऐसा रहा प्रोफेशनल करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने साल 2009 में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, वो ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टी20 और वनडे फॉर्मेट में खेलने में कामयाब रहे। वहीं, दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग में भी खेलते नजर आए। रिचर्डस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 वनडे में 39 विकेट झटके। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में 36 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किए।
इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में 34 मैचों में 102 विकेट, लिस्ट ए में 98 मैचों में 153 विकेट और 201 टी20 में 241 विकेट लेने में सफलता हासिल की। इसके अलावा अगर रिचर्डसन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से डेब्यू किया था लेकिन अगले सीजन राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए। फिर 2016 और 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ खेले। इस तरह उन्होंने आईपीएल में तीन टीमों की तरफ से कुल 15 मैच खेले और 19 विकेट अपने नाम किए।
FAQs
केन रिचर्डसन ने पेशेवर क्रिकेट से किस उम्र में संन्यास लिया?
IPL में केन रिचर्डसन कुल कितनी टीमों का हिस्सा रहे?
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम का हुआ ऐलान, दोनों दलों में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी