Mumbai Indians: आईपीएल (IPL) क्रिकेट में 5 खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने भी आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा का नाम शामिल है.
मुंबई इंडियंस ने न सिर्फ आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की बल्कि कोच महेला जयवर्धने और आकाश अंबानी ने टीम मैनेजमेंट में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों से बात करने के बाद इस दिग्गज को बतौर कप्तान भी नियुक्त कर दिया है.
कोच जयवर्धने और आकाश अंबानी ने सौंपी इस दिग्गज को जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बीते 2 सीजन से ग्लोबल डायरेक्टर का रोल निभाने वाले कोच महेला जयवर्धने की बतौर हेड कोच मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है. जिसके बाद हेड कोच और ओनर आकाश अंबानी ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों से बात करने के बाद आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्रदान कर दी है.
Hardik Pandya will Lead Mumbai Indians in IPL 2025.#MumbaiIndians #IPLRetention #IPLAuction #IPL2025 #IPLRetentionOnStar #IPL #GrandeFratello #INDWvNZW pic.twitter.com/jzmsc2AoPc
— anand jha (@anandjha999936) October 31, 2024
सूर्य और हार्दिक के नाम पर हुआ असमंजस
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम मैनेजमेंट में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी के मन में कप्तानी के दावेदार के रूप में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का नाम मौजूद था लेकिन काफी विचार विमर्श करने के बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी करने का मौका हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही प्रदान किया है.
रोहित शर्मा बने टीम के चौथे रिटेंशन
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने बतौर चौथे प्लेयर रिटेन करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी ने 16.30 करोड़ की राशि में रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस से अपने टॉप रिटेंशन के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चुना है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं तिलक वर्मा को फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ में रिटेन किया है.
Hardik Pandya will Lead Mumbai Indians in IPL 2025.#MumbaiIndians #IPLRetention #IPLAuction #IPL2025 #IPLRetentionOnStar #IPL #GrandeFratello #INDWvNZW pic.twitter.com/jzmsc2AoPc
— anand jha (@anandjha999936) October 31, 2024