IPL 2025 का नया शेड्यूल लॉन्च होते ही ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल की टीम में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। WTC फाइनल के बाद यही 15 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने भी जाएंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर SRH के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौंपी गई है।
11 जून से WTC फाइनल, 25 जून से वेस्टइंडीज दौरा
WTC फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स पर खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी, जहां उसे 25 जून से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इन दोनों ही अहम अभियानों के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है।
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया आई सामने! केएल, गिल, पंत, बुमराह…..
दूसरी बार WTC Final में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दूसरी बार फाइनल में है। 11 जून से दक्षिण अफ्रीका से उसका लॉर्ड्स में सामना होगा। 2023 में भारत को हराकर उसने पहली बार WTC फाइनल जीता था। वहीं भारत पहली बार इस प्रतिष्ठित फाइनल में नहीं होगा। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ने इसे गंवाया था, वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था।
SRH के खिलाड़ी को सौंप दी गई कैप्टेंसी
SRH के खिलाड़ी पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौंपी गई है। वो वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालते दिखेंगे। इस बीच ये भी खबर आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टार ओपनर ट्रैविस हेड के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम में शामिल होने की संभावना है। कमिंस के मैनेजर ने कहा कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पर SRH टीम के कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी है।
IPL 2025 में पैट कमिंस का SRH के लिए प्रदर्शन
बता दें कि पैट कमिंस आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के कप्तान हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है और वे अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की हैं। पैट कमिंस ने SRH के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने के बाद, पैट कमिंस और उनकी टीम के साथी ट्रैविस हेड आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
WTC फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मैट क्यूनेमन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, बो वेबस्टर. ट्रेवल रिजर्व: ब्रेंडन डॉग्गेट.
ये भी पढ़ें: विराट के संन्यास के पीछे हैं सिर्फ 2 लोगो का हाथ, नहीं तो अभी 5 साल और खेलता अपना Kohli