Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के कप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, कभी IPL न खेलने वाले खिलाड़ी को सौपी गई जिम्मेदारी

IPL

IPL : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही इस दौरे पर कप्तान की नियुक्ति भी की गई है. इस मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है जिसने कभी आईपीएल का मुंह तक नहीं देखा है.  खिलाड़ी ने कभी आईपीएल में खेलना भी नहीं चाहा. वहीं इस खिलाड़ी को अब इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान सौंपी गई है.

इस खिलाड़ी को बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अगर ये खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को निभाने में कामयाब रहता है तो आने वाले वक्त में भी ये खिलाड़ी टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर किस खिलाड़ी को सौंपी गई है जिम्मेदारी.

इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IPL

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है, इस दौरे पर टीम की कमान एक सीसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जिसने बेहद कम टी20 खेला है लेकिन टेस्ट में इस खिलाड़ी के मुकाबले में कोई नहीं दिखता है. दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया, टीम ने इस स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को रखा है.

इन 15 खिलाड़ियों में कप्तानी की जिम्मेदारी टीम ने टेम्बा बावुमा के हाथों में सौंपी है. बावूमा टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है.

 

ये भी पढ़ें: BCCI ले रही बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन दोनों होंगे कप्तान

कैसे हैं बावूमा के आंकड़े

अगर हम बावूमा के आंकड़ों को देखें तो टेम्बा बावुमा ने साल 2014 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ डेब्यू किया था. टेम्बा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक कुल 63 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 108 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 37.95 की औसत से 3606 रन बनाए हैं. टेम्बा बावुमा के नाम कुल 4 शतक और 24 अर्धशतक मौजूद है. उन्होंने 49.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका टीम: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ये भी पढ़ें: गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!