KKR: बांग्लादेश के साथ अभी टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसका तीसरा मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल की है। जबकि अब तीसरे मुकाबले में टीम जीत के इरादे से उतरेगी और बांग्लादेश को 3-0 से हराना चाहेगी।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में इससे पहले भी इंडिया 3-0 से सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जीत चुकी है। वहीं, तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। तीसरे टी20 मैच में KKR टीम के कप्तान भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
KKR टीम का कप्तान को मिली जिम्मेदारी!
बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 मुकाबले में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। क्योंकि, पहले 2 मुकाबले में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। दरअसल, आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ही केकेआर टीम के कप्तान बन सकते हैं।
जिसके चलते अभी से उन्हें केकेआर टीम का कप्तान माना जा रहा है। वहीं, शाहरुख खान के बेटे माने जाने वाले रिंकू सिंह को तीसरे टी20 मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। शाहरुख खान स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को अपने बेटे की तरह मानते हैं।
जय शाह के दुश्मन को किया किया जा सकता है बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है। दरअसल, कुछ फैंस का मानना है कि, संजू सैमसन को जय शाह अपना दुश्मन मानते हैं। क्योंकि, सैमसन को बड़े टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया जाता है। जबकि अभी तक उन्हें बहुत मौके भी जय शाह ने नहीं दिया है।
तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा।
कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।