The car of the legendary cricketer who coaches Team India met with an accident, collided with an auto, know the full situation here

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय नागपुर में है और वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। टीम इंडिया (Team India) 6 फरवरी से इंग्लिश टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है।

इसका पहला मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने जा रहा है। हालांकि उस मैच से पहले भारत के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कोच के कार की टक्कर एक ऑटो से हो गई है। इस वजह से सभी काफी परेशान हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिरी अभी क्या स्थिति है।

इस दिग्गज खिलाड़ी की कार का हुआ एक्सीडेंट

rahul dravid accident

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के जिस पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कोच के कार का एक्सीडेंट हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि भारत को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं। मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की कार का बेंगलुरु में कनिंघम रोड पर एक मामूली एक्सीडेंट हुआ है और इस वजह से कई फैंस परेशान हैं। लेकिन अभी इसमें परेशान होने जैसा कुछ नहीं है और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ऑटो ड्राइवर में अचानक मारा ब्रेक

मौजूदा जानकारी के अनुसार राहुल द्रविड़ अपनी एसयूवी से कहीं जा रहे थे और वह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास कनिंघम रोड पर थे। इस दौरान अचानक उनके सामने जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिस वजह से द्रविड़ की कार उससे टकरा गई। बताया जा रहा है कि द्रविड़ की कार की जिस ऑटो से टक्कर हुई है वह कुछ सामान लेकर जा रहा था।

थोड़े गुस्से में दिखाई दिए राहुल द्रविड़

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल द्रविड़ उस ऑटो ड्राइवर से थोड़े गुस्से में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। लेकिन उसका कहना है कि इसमें द्रविड़ की भी गलती है। अभी तक की जानकारी के अनुसार द्रविड़ ने फिलहाल कोई एफआईआर फाइल नहीं की है। लेकिन यह बताया जा रहा है कि वह जाने से पहले ऑटो ड्राइवर का नंबर लेकर गए।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 लगभग तय! सूर्या (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, मिचेल सेंटनर…