Indian fans: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और अब यहाँ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की भी शुरुआत हो चुकी है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरू होते ही इस खिलाड़ी का करियर अब ख़त्म हो गया है. अब ये खिलाड़ी कभी भी गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखेगा वरना जिस तरीके से वो गेंदबाजी करते थे उससे अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी डरता था. भारतीय फैंस इस खिलाड़ी दीवाने थे लेकिन अब वो इसे कभी भी गेंदबाजी करते हुए नहीं देख सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो अब गेंदबाजी नहीं कर सकेगा.
मिचेल मार्श ने गेंदबाजी छोड़ी
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम का टी20 कप्तान मिचेल मार्श है. मार्श तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम के लिए अच्छा खेल दिखाकर टीम को मैच जिताने में मदद करते थे. मार्श के टीम में होने से टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाता था.
मार्श टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते थे तो ऑस्ट्रेलिया के पास गेंदबाजी का भी विकल्प हो जाता था. मार्श ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी मैच में कमबैक कराया है लेकिन अब वो गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखेंगे. उन्होंने हमेशा के लिए गेंदबाजी छोड़ने का फैसला लिया है.
चोट के चलते मार्श ने मिस किये कई सालों तक मैच
मार्श ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मैच पलटे है, मार्श ने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. मार्श बल्लेबाजी से मैच बदलने की जितनी काबिलयत रखते है उतनी ही वो गेंदबाजी से ही मैच बदलने की क्षमता रखते है.
मार्श ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी है जिसकी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है ताकि वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकें. मार्श की बॉडी काफी फ़्रिजाइल है जिसके चलते उन्होंने अपने करियर का पीक चोटों में ही गुजार दिया था, मार्श ने जब से दोबारा ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी की थी तब से उन्होंने गेंदबाजी करना कम कर दिया था.
बल्लेबाजी पर करेंगे फोकस
मार्श ने आईपीएल के दौरान भी गेंदबाजी नहीं की थी और उसमें उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2025 मार्श के करियर का सबसे बेहतरीन सीजन था. इस बार उन्होंने अपने दम पर लखनऊ की टीम को बहुत से मैच जिताये थे. मार्श ने इस सीजन 600 से भी ज्यादा रन बनाये थे.
ऐसा रहा है मार्श का गेंदबाजी रिकॉर्ड
मार्श का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार है. वहीँ अगर मार्श का टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी देखें, तो उन्होंने 46 मैचों में 40.41 की औसत और 68.2 के स्ट्राइक रेट से 51 विकेट चटकाए है. वहीँ उन्होंने वनडे में 93 मैचों में 35.71 की औसत और 38.8 की स्ट्राइक रेट से 57 विकेट लिए है. जबकि टी20 में उन्होंने 66 मैचों में 22.76 की औसत और 7.74 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे.