टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन बहुत से खिलाड़ी ऐसे होते है जो कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट तो छोड़िये घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल पाते है. भारत में कई ऐसे खिलाड़ी आये है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन भारत के लिए नहीं खेला पाए है.
हालाँकि क्रिकेट ही नहीं बल्कि खेल में कहीं भी भाई भाई की जोड़ी का खेलना काफी कम संभव हो पाता है. भारत में बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास अपार प्रतिभा होती है लेकिन वो कभी भी इंडिया के नहीं खेल पाते है. ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे जिसका करियर मात्र 6 मैचों में ही ख़त्म हो गया.
संजू के भाई सैली सैमसन मात्र 6 मैच खेल पाए
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टी20 ओपनर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है. सैमसन के भाई भी क्रिकेट खेलते थे लेकिन किसी कारणवश वो ज्यादा लम्बे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाए. उनके भाई का नाम सैली सैमसन था. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट खेला हुआ है, लेकिन उसमें भी वो मात्र 6 मैच ही खेल पाए थे. सैली दांये हाथ के बल्लेबाज है. वो इस समय 33 साल के है.
दरअसल ये संजू सैमसन के बड़े भाई है. जिनके साथ ही संजू ने बचपन में खेलना शुरू किया था. जिसके बाद उनके बड़े भाई तो ज्यादा अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाए और न ही अपना नाम कमा सकें. लेकिन उनके छोटे भाई ने अपने टैलेंट से न सिर्फ भारतीय टीम में जगह बनायीं बल्कि अब वो एक वर्ल्ड कप विनर भी है. वो 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे जिसने वेस्टइंडीज में ख़िताब जीता था.
ऐसा रहा हैं सैली का करियर
संजू के भाई सैली सैमसन ने क्लब क्रिकेट खेल रखी है. उन्होंने आखिर बार साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेला था. सैली ने अपना लिस्ट ए में डेब्यू बडरेलिया के लिए ऐस कैपिटल के खिलाफ किया था. सैली ने लिस्ट ए में 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 7.60 की औसत और 44 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाये है, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 15 रन है. जिसके कारण ही उनको आगे क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका.